Share Market Today Condition : बुधवार को एक बार फिर से शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. इस दौरान सेंसेक्स 112 अंक और निफ्टी 41 अंक फिसल गया है.
Share Market Today Condition : शेयर मार्केट में आज की शुरुआत मामूली फिसलन के साथ हुई है. बाजार में इस समय मिले-जुले रुख दिखाई दे रहे हैं. BSE सेंसेक्स में 112 अंक गिरकर 81,531 के लेवल पर कारोबार कर रहा है, तो वहीं निफ्टी 50, 41 अंक फिसलकर 24,939 पर ट्रेड करता नजर आया. इस दौरान निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में भी 0.17% और 0.19% की फिसलन देखी गई है जिसके बाद से ये लाल निशान पर कारोबार करता दिखा. निफ्टी बैंक इंडेक्स में 0.42 फीसदी की गिरावट आई है. इसके साथ ही अन्य इंडेक्स में 0.50 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई है.
कल शेयर बाजार का ऐसा रहा हाल
बता दें कि शेयर बाजार में कल यानी 19 अगस्त की शुरुआत धीमी रफ्तार के साथ हुई थी लेकिन बाद में इसमें अच्छी उछाल आई है. एक ओर जहां सेंसेक्स 82 अंक के साथ 81,355 के स्तर पर पहुंच गया तो वहीं, दूसरी ओर निफ्टी में 0.11 प्रतिशत की रफ्तार के साथ 24,000 के पार कारोबार कर रहा.
वैश्विक बाजार में ऐसा रहा हाल
इसके अलावा एशियाई बाजार में भी गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां जापान का निक्केई 225, 0.14 फीसदी नीचे आया तो वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.54 प्रतिशत तक फिसल गया. अमेरिका के शेयर बाजार में स्थिरता दिखाई दी. हालांकि, S&P 500 मामूली गिरावट के साथ क्लोज हुआ. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.07 परसेंट तक की गिरावट दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: आज बढ़त के साथ हुई बाजार की मॉर्निंग, इन शेयरों में दिखी तेजी; वैश्विक बाजारों में भी दिखी पॉजिटिविटी
नहीं है तेजी की उम्मीद
बता दें कि 15 अगस्त के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से GST रिफॉर्म को लेकर एलान किया था. इसके बाद से पिछले तीन दिनों में निफ्टी ने 364 अंकों की बढ़त हुई है.
कल इन शेयरों में दिखी थी बढ़त
इस दौरान निवेशकों की नजर इन शेयर्स पर बनी हुई थी. जिन शेयर्स में बढ़त हुई है उनमें रिलायंस, NTPC, अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल और ट्रेंट के नाम शामिल हैं. इन शेयर्स में कुल 1.54 फीसदी की बढ़त देखी गई है. हालांकि, दूसरी ओर HCL टेक, पावर ग्रिड, Axis बैंक, सन फार्मा और TATA मोटर्स के शेयर में गुरावट दर्ज की गई है. इस दौरान HCL टेक के शेयर में शुरुआती कारोबार में 0.83 फीसदी की फिसलन आई है.
यह भी पढ़ें: Share Market Latest Update : सुस्त हुई बाजार की शुरुआत, फिर मार्केट ने लगाई छलांग; निवेशकों के फिर खिले चेहरे
