US Ambassador to India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के कार्मिक निदेशक सर्जियो गोर को भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है.
US Ambassador to India: भारत और अमेरिका के बिगड़ते संबंधों बीच ट्रंप ने एक और बड़ा फैसला लिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के कार्मिक निदेशक सर्जियो गोर को भारत में अगला अमेरिकी राजदूत बनाया है. इसके साथ ही उन्हें दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत की जिम्मेदारी सौंपी है. ट्रंप का ये फैसला भारत पर लगाए गए भारी भरकम टैरिफ के बाद आया है. इसके पहले ट्रंप ने ट्रक ड्राइवर के वीजा को लेकर भी बड़ा फैसला सुनाया है.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं सर्जियो गोर को भारत के अगले अमेरिकी राजदूत और दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत के रूप में नियुक्त कर रहा हूं. सर्जियो और उनकी टीम ने रिकॉर्ड समय में हमारी सरकार के विभागों में 4 हजार से अधिक अमेरिका फर्स्ट पैट्रियट्स को नामित किया है. वे मेरे काम को आगे बढ़ाने और अमेरिका को फिर से महान बनाने में मदद करेंगे.

कौन है सर्जियो गोर ?
यहां पर आपको बता दें कि सर्जियो गोर लंबे समय से ट्रंप के करीबी सहयोगी के रूप में काम कर रहे हैं. इसके जरिए ट्रंप की दो किताबों को प्रकाशित किया गया था. इसका एलान करते हुए ट्रंप ने सर्जियो गोर की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि सर्जियो एक बेहतरीन दोस्त और सहयोगी हैं, जो मेरे चुनावी अभियानों से लेकर प्रकाशन तक हर कदम पर मेरे साथ खड़े रहते हैं. वे इस क्षेत्र के लिए शानदार राजदूत साबित होंगे.
यह भी पढ़ें: भारत से पंगा लेना पड़ सकता है अमेरिका को भारी, पूर्व राजदूत निक्की हेली ने ट्रंप को दी चेतावनी
क्या बोले सर्जियो गोर?
भारत के अगले राजदूत नियुक्त होने के बाद से सर्जियो गोर ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि
अमेरिका का भारत में प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है. इस प्रशासन की ओर से की जा रही महान कामों के जरिए अमेरिकी लोगों की सेवा करने से ज्यादा मुझे किसी चीज पर गर्व नहीं. इस बीच उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप का आभार व्यक्त करते हुए लिखा कि अविश्वसनीय विश्वास और भरोसे के लिए आपका आभार और कहा कि यह उनके करियर का मील का पत्थर है.
भारत के लिए कितनी अहम है ये नियुक्ति?
गौरतलब है कि भारत सर्जियो गोर की नियुक्ति भारत और अमेरिका के संबंधों को अलग मोड दे सकती है. ट्रंप ने भारत को अपने व्यापार एजेंडे में एक अहम स्थान दिय है लेकिन कुछ समय से भारत के साथ उनके संबंध सही नहीं हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के साथ रूस के बढ़ते तेल व्यापार को ट्रंप युक्रेन युद्ध में आर्थिक मदद के रूप में देख रहे हैं. इसके बाद से उन्होंने भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ भी लगा दिया है.
यह भी पढ़ें: रद्द हो सकता है ट्रक चालकों का वीजा, ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला; विदेश विभाग ने दी जानकारी
