Former US Ambassador On Trump : अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी है. उनका यह बयान भारत और अमेरिका के लगातार बिगड़ते संबंध पर आया है.
Former US Ambassador On Trump : भारत और अमेरिका के बीच लगातार संबंध खराब होते जा रहे हैं. ऐसे में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि चीन को रोकने के लिए अमेरिका को भारत से दोस्ती बनाए रखना जरूरी है. अगर ट्रंप चीन की बढ़ती महत्वाकांक्षाओं पर लगाम लगाना चाहता हैं तो भारत के साथ उनके संबंधों को मजबूत करना जरूरी है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि ट्रंप को किसी ने चेतावनी दी है. इसके पहले अमेरिका के एक जाने-माने बिजनेसमैन ने भी ट्रंप को भारत पर टैरिफ लगाने पर सतर्क किया था.
ट्रंप के चेताया
बता दें कि न्यूजवीक में प्रकाशित एक आर्टिकल में हेली ने लिखा कि अमेरिका को सबसे अहम बात को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए कि हमारा टारगेट चीन है. उसका सामना करने के लिए अमेरिका के पास भारत जैसा एक मजबूत दोस्त होना चाहिए. हालांकि, इस बयान को उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर भी पोस्ट कर अपनी राय रखी है.
भारत और रूस के व्यापार संबंधों पर विवाद
बता दें कि भारत और अमेरिका के संबंधों में इसलिए दरार आई है क्योंकि भार रूस के साथ तेल व्यापार को बढ़ावा दे रहा है. इसके चलते ट्रंप भारत पर 25% पारस्परिक शुल्क और 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया था, जिसके बाद से भारत पर कुल 50 प्रतिशत का टैरिफ लग गया है, जोकि 27 अगस्त से लागू होगा. इसे लेकर भी हेली ने माना कि भारत की ओर से तेल खरीदने की वजह से रूस को यूक्रेन युद्ध के लिए आर्थिक फायदा मिल रहा है लेकिन उन्होंने ट्रंप को इस बात की भी चेतावनी दी है कि भारत के साथ दुश्मन जैसा व्यवहार करना एक रणनीतिक गलती होगी.
यह भी पढ़ें: 3 घंटे की बैठक के बाद भी नहीं हुआ सीजफायर का एलान, कुछ मुद्दों पर बनी सहमति; पुतिन ने दिया न्योता
चीन को सिर्फ भारत रोक सकता है
पूर्व राजदूत निक्की हेली ने इस दौरान यह भी कहा कि एशिया में चीन के प्रभुत्व का मुकाबला करने के लिए एकमात्र देश भारत है. भारत के पास, चीन की तरह ही बड़े पैमाने पर मैन्युफैक्चर करने की क्षमता है, जो अमेरिका को चीन के बजाए भारत के जरिए अपनी सप्लाई चेन को पूरा करने में मदद कर सकता है. इसके साथ ही भारत के अमेरिका और इजरायल जैसे देशों के साथ मजबूत रक्षा संबंध हैं जोकि दुनिया की सुरक्षा के लिए बहुत अहम है.
बातचीत की अपील
गौरतलब है कि निक्की हेली ने यह भी सुझाव दिया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में सीधे बातचीत करनी चाहिए. इससे दोनों देशों के बीच गलतफहमियां दूर होंगी. उन्होंंने आगे कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो चीन इसका फायदा उठा सकता है. इस दौरान हेली ने साल 1982 में इंदिरा गांधी से अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का बात का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत कभी-कभी अलग-अलग रास्ते अपना सकते हैं, लेकिन उनकी मंजिल एक ही रहनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Tariff: टैरिफ पर ट्रंप का रुख नरम, पुतिन के मुलाकात के बाद बदला अंदाज; चीन को मिली राहत
