Home LifestyleRecipe Veg Sandwich Recipe: बदलते मौसम में मन है कुछ चटपटा खाने का तो ट्राई करें Veg Sandwich की रेसिपी

Veg Sandwich Recipe: बदलते मौसम में मन है कुछ चटपटा खाने का तो ट्राई करें Veg Sandwich की रेसिपी

by Live Times
0 comment
Veg Sandwich Recipe

Veg Sandwich Recipe: रोजाना खाना खाकर आपका मन खराब हो जाता है. अपने टेस्ट बड्स को सही करने के लिए आर बाहर का खाना खाते हैं.

Veg Sandwich Recipe: अपना करियर बनाने के लिए या फिर पढ़ाई के लिए बच्चे अपने घर से दूर रहते हैं. अकेले रहने की वजह से कई चीजे उन्हें खुद ही मैनेज करनी होती है. नाश्ते से लेकर डिनर तक उनहें खु ही बनाना होता है. लेकिन रोजाना एक तरह का खाना खाकर बच्चे बोर हो जाते हैं और कई बार तो ऐसा होता है कि वह बिना कुछ खाए ही बाहर निकल जाते हैं जो बहुत गलत होता है. ऐसे में अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप सुबह नाश्ते में क्या खाकर जा सकते हैं तो चलिए आज हम आपके लिए Sandwich की रेसिपी लेकर आए हैं.

सैंडविच के लिए सामग्री

  • ब्रेड
  • प्याज
  • हरी सब्जी
  • मेयोनीज
  • नमक
  • पुदीना-पत्ता

यह भी पढ़ें: Panjiri Prashad Recipe: जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल के लिए बनाएं सिंपल सी पंजीरी, ये तरीका स्वाद को कर देगा दोगुना

    सैंडविच बनाने की विधि

    देसी वेज सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले सभी सब्जियों को अच्छे से धोकर काट लें. इसके बाद से उसे एक बाउल में लें और छोटा-छोटा काटकर मेयोनीज के साथ मिला लें. इसमें नमक और पुदीना की पत्तियां डालें. इसके बाद से ब्रेड स्लाइस लें और उसपर इस पेस्ट को लगा लें और इसके ऊपर प्याज लगाकर दूसरे ब्रेड को इसके ऊपर रख दें. अब बटर की हेल्प से इसे तवे पर सेक लें और गर्मागर्म चटनी के साथ खाएं.

    यह भी पढ़ें: Bread Upama Recipe : डिनर में मन है कुछ हल्का-फुल्का खाने का तो ब्रेड उपमा की रेसिपी कर लें ट्राई, टेस्ट बड्स हो जाएंगे एक्टिव

    You may also like

    LT logo

    Feature Posts

    Newsletter

    @2025 Live Time. All Rights Reserved.

    Are you sure want to unlock this post?
    Unlock left : 0
    Are you sure want to cancel subscription?