Share Market Amid Trump Tariff : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ के बीच भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है.
Share Market Amid Trump Tariff : हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई है. खास बात यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ की वजह से पिछले दो दिनों के विपरीत स्थिति के बाद आज मार्केट की शुरुआत उछाल के साथ हुई है. इस बीच सेंसेक्स 130 अंक के साथ उछला है, तो वहीं निफ्टी भी 24,550 के लेवल पर ओपन हुआ है.
पिछले दिन की तुलना में बढ़त के साथ खुले बाजार
बता दें कि ट्रंप की ओर से भारत पर लगाया गया 50 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो गया है. इसके बाद से शेयर बाजार में गिरावट आई थी लेकिन अब यानी की कारोबार के चौथे दिन बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई है. पिछले दिनों में IT और टैक्सटाइल्स सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन आज सेंसेक्स शुरुआत में ही 130 अंक उछला. वहीं, निफ्टी भी उचाल के साथ 24,550 के लेवल पर ओपन हुआ.
यह भी पढ़ें: आज बाजार में भाग रहे हैं IT कंपनियों के शेयर्स, Infosys से लेकर TCS ने पकड़ी रफ्तार
बाजार में मिल रहे पॉजिटिव संकेत
इसके पहले अगर सेक्टोरल इंडेक्स को देख जाए तो IT, टेक्सटाइल्स और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदी देखी गई थी. इसके साथ ही बैंकिंग और मेटल शेयरों पर भी दबाव बना हुआ था. वहीं FMCG और फार्मा सेक्टर में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है, जिससे बाजार को थोड़ा सपोर्ट मिल रहा है.
पिछले दिनों हुआ नुकसान
पिछले दिनों यानी कि 27 अगस्त को भारत पर 50प्रतिशत टैरिफ लागू होने की वजह से पिछले दो कारोबारी दिनों में निवेशकों के लगभग 9.69 लाख करोड़ रुपये डूब गए. इन दो दिनों में सेंसेक्स करीब 1,555 अंक टूट गया. बता दें कि रूस से तेल खरीदने की वजह से और यूक्रेन युद्ध को रुकवाने की कोशिश के लिए ट्रंप ने भारत के ऊपर पेनाल्टी के तौर पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया है.
कल इन शेयरों में आई थी कमी
बाजार की खराब स्टार्ट के बीच जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई थी उनमें HCL टेक शेयर में 2.30%, सनफार्मा के शेयरों में 1.40 प्रतिशत, पावरग्रिड शेयरों में 1.50 फीसदी, TCS शेयरों में 1.30% और HDFC बैंक के शेयरों में 1.25 फीसदी गिरकर कारोबार करते दिखें.
यह भी पढ़ें: Share Market News: ट्रंप के टैरिफ का दिखने लगा असर, शेयर बाजार हुआ धड़ाम; निवेशकों को भारी नुकसान
