CM Nitish Kumar On Bihar Women : बिहार में आए दिन वोटरों को लुभाने के लिए नए-नए एलान किए जा रहे हैं. अब एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की महिलाओं के लिए नई घोषणा की है.
CM Nitish Kumar On Bihar Women : बिहार में वोटरों को लुभाने के लिए विपक्ष हो या सत्ताधारी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. अब एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर बड़ा एलान किया है. सरकार ने आज हुई कैबिनेट बैठक में महिलाओं के रोजगार के लिए एक नई योजना की स्वीकृति दी है. इसकी जानकारी सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दी है.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हम लोगों ने साल 2005 में सरकार बनने के बाद से ही महिला सशक्तीकरण के बड़े पैमाने पर काम किया है. महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए गए हैं. उन्होंने आगे लिखा कि अब महिलाएं अपनी मेहनत से बिहार की प्रगति में अपना योगदान दे रही हैं और साथ ही अपने परिवारों की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत कर रही हैं. इसी योजना को आगे बढ़ाते हुए हम लोगों ने महिलाओं के हित में अब एक अहम और अभूतपूर्व फैसला लिया है जिसके सकारात्मक नताजे होंगे.
कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला
पोस्ट में सीएम नीतीश कुमार ने आगे लिखा कि हमारी सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक में महिलाओं के रोजगार के लिए एक नई योजना मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की स्वीकृति दी है. इस योजना का उद्देश्य राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना है.
यह भी पढ़ें: चेहरे पर मुस्कान के साथ भाई का साथ देने पहुंची प्रियंका, बुलेट पर दिखा अलग अंदाज; स्वागत में लोग
योजना के तहत इसका होगा फायदा
यहां पर बता दें कि आर्थिक सहायता के रूप में सभी परिवारों की एक महिला को अपनी पसंद के रोजगार के लिए 10 हजार रुपये की राशि पहले किस्त के रूप में दी जाएगी. इसके साथ ही इच्छुक महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. इसकी पूरी व्यवस्था और प्रक्रिया का निर्धारण ग्रामीण विकास विभाग की ओर से किया जाएगा. इसके लिए नगर विकास और आवास विभाग का भी जरूरत के हिसाब से मदद ली जाएगी. वहीं, सितंबर 2025 से ही महिलाओं के बैंक खाते में राशि भेजने का काम शुरू कर दिया जाएगा. महिलाओं की ओर से रोजगार शुरू करने के 6 महीने के बाद आकलन करते हुए उन्हें 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी. पोस्ट में इस बात का भी जिक्र है कि राज्य में गांवों से लेकर शहर तक महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए हाट बाजार विकसित किए जाएंगे.
महिलाओं की स्थिति होगी मजबूत
सीएम नीतीश कुमार ने आगे लिखा कि मुझे विश्वास है कि इस योजना के तहत न सिर्फ महिलाओं की स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी बल्कि राज्य के अंदर ही रोजगार के अच्छे मौके मिलेंगे तथा मजबूरी में लोगों को रोजगार के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने मंच से PM मोदी को कहा अपशब्द, कई जिलों में दर्ज हुई FIR; BJP कार्यकर्ता करेंगे प्रोटेस्ट
