Bihar Assembly Election News : बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर रोजाना नए-नए आरोप लगाए जा रहे है, कभी सत्ताधारी पर तो कभी अपने ही पार्टी के लोगों पर.
Bihar Assembly Election News : बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए विपक्ष से लेकर सत्ताधारी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में अब बिहार चुनाव में अब सीएम फेस को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. महागठबंधन की ओर से RJD नेता तेजस्वी यादव ने खुद को सीएम फेस घोषित कर दिया है. लेकिन जब तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो कुछ लोगों ने अबकी बार तेजस्वी सरकार लगा दिया जिसके बाद से उनका गुस्सा फूट पड़ा है.
तेजस्वी के नाम पर भड़के तेजप्रताप
दरअसल तेजप्रताप यादव एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे तभी समर्थक ने नारा लगाते हुए कहा कि अबकी बार तेजस्वी सरकार, जिसके वह भड़क गए. इसे लेकर उन्होंने कहा कि फालतू बात मत करो यहां, कह देते हैं. तुम RSS का आदमी है क्या? पुलिस पकड़कर ले जाएगी. फालतू बात मत करो. जनता की सरकार आती है, किसी व्यक्ति विशेष की सरकार नहीं होती है.
तेजस्वी ने खुद को बताया सीएम का उम्मीदवार
यहां पर बता दें कि बिहार में NDA नीतीश के चेहरे के साथ चुनावी मैदान में जाने का एलान कर चुकी है. हालांकि, विपक्ष के सीएम फेस को लेकर अब भी उलझन देखने को मिल रही है. हालांकि, तेजस्वी ने अब खुद को सीएम उम्मीदवार बताकर सस्पेंस को खत्म करने की कोशिश जरूर की है.
यह भी पढ़ें: चेहरे पर मुस्कान के साथ भाई का साथ देने पहुंची प्रियंका, बुलेट पर दिखा अलग अंदाज; स्वागत में लोग
सीएम नीतीश पर साधा निशाना
बिहार में SIR के विरोध में विपक्ष वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे है. इस दौरान वह लगातार सत्ताधारी पर निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बीच तेजस्वी ने भी बिहार के सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि वह डुप्लीकेट CM हैं. तो वहीं, दूसरी ओर उन्होंने राहुल गांधी के मौजूदगी में खुद को सीएम फेस का उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
तेज प्रताप को घर और पार्टी से किया बाहर
RJD के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पार्टी से अपने बेटे तेज प्रताप को RJD से निकाल दिया है. उन्होंने बीते दिनों ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अनुष्का यादव नाम की महिला के साथ 12 साल पुराने रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया था. इसके बाद से ही बिहार की राजनीति में उबाल आ गया. इसके साथ ही एक तरफ जहां RJD की जमकर आलोचना हो रही थी तो दूसरी तरफ तेज प्रताप अपने अकाउंट से उसी पोस्ट को रिवाइज करने के बाद लिखते हैं कि मेरा अकाउंट हैक हो गया था. लालू यादव ने कार्रवाई करते हुए कहा कि अपने निजी जीवन को देखने में वह पूरी तरह से सक्षम हैं और अगर उनसे जो भी व्यक्ति संपर्क रखता है तो वह खुद ही उस चीज का फैसला लेगा.
यह भी पढ़ें: राहुल-तेजस्वी का साथ देने पहुंचे अखिलेश, Voter अधिकार यात्रा में हुए शामिल; लोगों से की अपील
