Home पर्यावरणमौसम Weather News: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में 40 डिग्री पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी

Weather News: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में 40 डिग्री पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी

by Rashmi Rani
0 comment
Weather News

Weather News: पश्चिम बंगाल का पुरुलिया भीषण गर्मी की चपेट में है. यहां 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है.

21 April, 2024

Weather News: बंगाल के अधिकतर जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है. कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार है. मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, पश्चिम बंगाल का पुरुलिया भीषण गर्मी की चपेट में है. यहां 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है. लोगों को घर से निकलने से पहले जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार कुछ जिलों में दोपहर तक पारा 41 डिग्री तक भी जा सकता है.

लंबे समय तक रह सकती है गर्मी

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार गर्मी लंबे समय तक रह सकती है. वहीं, पुरुलिया अस्पताल के तरफ से कहा गया है कि आप घर से सुबह 10-11 बजे के बाद मत निकलिए और अगर आपका बाहर जाना जरुरी है तो थोड़ा प्रोटेक्शन लेकर जाइए, किसी कपड़े से मुंह कवर किजिए और पानी बार-बार पीजिए, ओआरएस पाउडर नहीं हो तो शरबत पीजिए. तपती गर्मी से लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. लोगों का कहना है कि काम पर जाने के लिए भी घर से निकलना मुश्किल हो रहा है.

ऑरेंज अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में लू चलने का अनुमान लगाया है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जब तक बेहद जरूरी न हो, तब तक लोगों को दिन में घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. बता दें कि 21 अप्रैल तक सभी दक्षिणी जिलों में लू या इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि 22 अप्रैल को कुछ जगहों पर राहत मिल सकती है. बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मेदिनीपुर और उत्तर-दक्षिण 24 परगना में हल्की बारिश होने की संभावना है.हालांकि अभी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताज़ातरीन खबरें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?