Baaghi 4 Collection: एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ ने रिलीज़ के कुछ ही दिनों में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म धीरे-धीरे ही सही लेकिन फैन्स का दिल जीत रही है.
11 September, 2025
Baaghi 4 Collection: टाइगर श्रॉफ की फिल्मों में हमेशा से ही धांसू एक्शन और जबरदस्त स्टंट दिखता है. इसके अलावा उनकी मैजिकल स्क्रीन प्रेज़ेंस भी कम नहीं है. इस बार भी उनकी हालिया रिलीज़ ‘बागी 4’ ने बॉक्स ऑफिस पर वही कमाल कर दिखाया है. प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने हाल ही में अनाउंस किया है कि फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 50.74 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
टाइग का क्रेज
5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई ‘बागी 4’ को ऑडियन्स से मिक्स रिव्यूज़ भले ही मिले हों, लेकिन इसके कलेक्शन की रफ्तार अच्छी रही है. प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘फर्स्ट पंच से लेकर हाउसफुल शो तक, आपका प्यार ही बागी 4 को हर दिन और मजबूत बना रहा है.’

स्टार्स का जलवा
‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और एक्स मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू भी लीड रोल में हैं. ये हरनाज़ की पहली बॉलीवुड फिल्म है और उन्होंने अपनी ग्लैमरस स्क्रीन प्रेज़ेंस से फैंस को खूब इम्प्रेस किया है. वहीं, संजय दत्त इस फिल्म में विलेन बनकर स्क्रीन पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं. श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा जैसे कलाकारों ने भी अपने-अपने रोल से कहानी को मजबूत बनाया.
कहानी में दम
‘बागी 4’ की कहानी रॉनी (टाइगर श्रॉफ) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक दर्दनाक हादसे के बाद अपनी लाइफ में और उलझ जाता है. गिल्ट और पागलपन में डूबे रॉनी की इस जर्नी में एक तरफ है खोया हुआ प्यार और दूसरी तरफ एक जानलेवा दुश्मन. वहीं, पॉपुलर कन्नड़ डायरेक्टर ए. हर्षा ने इस फिल्म के साथ हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू किया है. अपने मसालेदार एक्शन और ग्रिपिंग स्क्रीनप्ले से उन्होंने ‘बागी 4’ को एक विज़ुअल ट्रीट बनाने की पूरी कोशिश की है.

चौथी हिट एंट्री
साल 2016 में शुरू हुई बागी फ्रेंचाइज़ी का हर पार्ट एक्शन लवर्स के बीच हिट रहा है. ‘बागी 2’ और ‘बागी 3’ ने टाइगर श्रॉफ की एक्शन हीरो वाली इमेज को और स्ट्रॉन्ग किया था. वही, ‘बागी 4’ उसी ट्रेडिशन को आगे बढ़ाती दिख रही है. अब टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ ने कुछ ही दिनों में 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके ये साबित कर दिया है कि एक्शन का जादू अभी भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है. अब वीकेंड पर ये फिल्म कितनी कमाई कर पाएगी, ये जल्द पता चल जाएगा.
यह भी पढ़ेंः इस हफ्ते भी होगा OTT पर धमाका, अहान पांडे की सुपरहिट फिल्म Saiyaara से लेकर ये शो भी हो रहे हैं रिलीज
