Nitish Kumar New Announcement : बिहार में लगातार एक के बाद एक मद्दे पर दांव खेला जा रहा है. वोटर्स के लुभाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
Nitish Kumar New Announcement : बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके पहले वोटर्स को लुभाने के लिए सत्ताधीश और विपक्ष कई मुद्दों पर दांव खेलते नजर आ रहे हैं. एक ओर जहां विपक्ष SIR के विरोध में यात्रा निकाल रहा है तो वहीं सत्ताधारी युवाओं और महिलाओं के लिए कई एलान कर रहे हैं. एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए इस बात का एलान किया है कि जो युवा अभी नौकरी के तलाश में हैं उन्हें 1000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि नवंबर 2005 में नई सरकार बनने के बाद से ही अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देना और उन्हें सशक्त और सक्षम बनाना हम लोगों की प्राथमिकता रही है. आप अवगत हैं कि अगले 5 साल में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
यह भी पढ़ें: Kerala Congress On Bihar: बिहार को लेकर कांग्रेस ने दिया विवादित बयान, B2 पर फंसा पेंच
आने वाले समय में सरकारी और निजी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में नौकरी एवं रोजगार के नए अवसर बनेंगे. इस निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि उन्हें नौकरीमिल सके.
युवाओं के लिए बड़ा एलान
उन्होंने आगे लिखा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि राज्य सरकार के 7 निश्चय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार किया गया है. इसके तहत इंटर पास कर चुके युवक और युवतियों को पहले से दी जा रही स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ अब कला, विज्ञान और कॉमर्स उत्तीर्ण स्नातक बेरोजगार युवक और युवतियों को भी दिए जाने का फैसला लिया गया है. 20-25 उम्र के युवा वैसे स्नातक उत्तीर्ण युवक/युवतियां जो कहीं अध्ययनरत नहीं हैं तथा नौकरी/रोजगार हेतु प्रयास कर रहे हैं उनका कोई खुद का रोजगार नहीं है अथवा सरकारी, निजी, गैर सरकारी नियोजन प्राप्त नहीं है उन्हें 1000 रुपये प्रतिमाह की दर से अधिकतम 2 वर्षों तक मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता का भुगतान किया जाएगा. मुझे उम्मीद है कि इस सहायता भत्ता का उपयोग आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों में करेंगे ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके.
यह भी पढ़ें: Bihar Election : बिहार में सीट शेयरिंग पर शुरू हुई खींचतान, मांझी ने की 15 से 20 सीटों की डिमांड
