Nepal News: नेपाल की नवनियुक्त प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने सोमवार को कहा कि उनकी अंतरिम सरकार निर्धारित समय पर आम चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
Nepal News: नेपाल की नवनियुक्त प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने सोमवार को कहा कि उनकी अंतरिम सरकार निर्धारित समय पर आम चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है. 73 वर्षीय कार्की 12 सितंबर को प्रधानमंत्री बनी थीं. इसके साथ ही युवाओं के नेतृत्व वाले जेन जेड समूह द्वारा भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध को लेकर उनकी सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को पद से हटाए जाने के बाद राजनीतिक अनिश्चितता के दिनों का अंत हो गया था. हिमालयन टाइम्स अखबार के अनुसार, बड़ा दशईं के अवसर पर एक संदेश में कार्की ने सोमवार को आश्वासन दिया कि प्रतिनिधि सभा के चुनाव समय पर होंगे. बड़ा दशईं, जिसे ‘विजया दशमी’ के रूप में भी जाना जाता है, नेपाल के सबसे व्यापक रूप से मनाए जाने वाले हिंदू त्योहारों में से एक है.
राष्ट्रपति ने की देश में शांति-समृद्धि की कामना
इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए प्रधान मंत्री कार्की ने देश और विदेश में सभी नेपाली भाइयों और बहनों के लिए शांति, खुशी और समृद्धि की कामना की. प्रधान मंत्री कार्की ने कहा कि निर्धारित समय पर चुनाव होंगे. कहा कि सभी लोग शांति बनाए रखें. जनता द्वारा चुनी गई संसद और सरकार की निरंतरता सुनिश्चित करने में अपना योगदान दें. कहा कि राष्ट्र के सामने आने वाली सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करने, वर्तमान स्थिति से शीघ्र राहत पाने और संपूर्ण राष्ट्र के कल्याण के लिए आवश्यक समर्थन और सहयोग प्रदान करें. देवी दुर्गा इसके लिए शक्ति प्रदान करें. इस मौके पर राष्ट्रपति पौडेल ने देश में शांति, स्थिरता, सुशासन और समृद्धि की भी कामना की.
नेपाल में 1,81,68,000 मतदाता
मालूम हो कि 23 सितंबर को प्रधानमंत्री कार्की ने राष्ट्रपति पौडेल से आम चुनावों के समय पर आयोजन से संबंधित मामलों पर चर्चा की. बैठक के तुरंत बाद पौडेल ने मतदाता पंजीकरण अधिनियम में संशोधन से संबंधित एक अध्यादेश जारी किया, जिससे मार्च 2026 के आम चुनाव से पहले नए मतदाताओं के नाम पंजीकृत करने का मार्ग प्रशस्त हुआ. राष्ट्रपति पौडेल ने कार्की की सिफारिश पर प्रतिनिधि सभा को भंग कर दिया और 5 मार्च को नए चुनाव कराने की तिथि घोषित की. वर्तमान में नेपाल में आगामी संसदीय चुनावों के लिए 1,81,68,000 पात्र मतदाता हैं.
ये भी पढ़ेंः ढाकेश्वरी मंदिर में गूंजे शंख और ढोल, दुर्गा पूजा का महा षष्ठी उत्सव शुरू, दो लाख सुरक्षाकर्मी तैनात
