Suit Color For Karwa Chauth: करवा चौथ पर कुर्ता-सूट पहनते टाइम कलर का सिलेक्शन अपनी पर्सनैलिटी और कम्फर्ट को ध्यान में रखकर करें. ऐसें में आज आपके लिए फेस्टिव कलर गाइड लेकर आए हैं.
30 September, 2025
Suit Color For Karwa Chauth: करवा चौथ का त्योहार सिर्फ शादीशुदा लड़कियों के लिए व्रत और पूजा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ये दिन फैशन और ट्रेडिशन के परफेक्ट कॉम्बिनेशन का भी साइन है. हर लड़की चाहती है कि इस दिन उसका लुक सबसे अलग और अट्रैक्टिव हो. ऐसे में कुर्ता-सूट सबसे कंफर्टेबल और ट्रेडिशनल ऑप्शन रहते हैं. हालांकि, सही कलर चुनना भी बहुत ज़रूरी है. ऐसे में आज आपके लिए वो 6 स्पेशल ट्रेंडी कलर्स लाए हैं जो आपके करवा चौथ लुक को और खास बना देंगे.

सिंदूरी लाल
लाल रंग करवा चौथ का एवरग्रीन हीरो है. सिंदूरी रेड शेड का कुर्ता सेट न सिर्फ ट्रेडिशनल लुक के लिए ही नहीं, बल्कि चेहरे की रौनक भी बढ़ा देता है. सिल्क या जॉर्जेट फैब्रिक में ये और भी शानदार लगता है.

रॉयल ब्लू
रॉयल ब्लू शेड इस फेस्टिव सीजन में खास ट्रेंड कर रहा है. गोल्डन या सिल्वर ज़री वर्क के साथ ब्लू कुर्ता सेट शानदार लगता है. आप इसे स्टेटमेंट जूलरी के साथ पहनें और तुरंत फेस्टिव क्वीन बन जाएं.

पिस्ता ग्रीन
पिस्ता ग्रीन लाइट और रिफ्रेशिंग कलर है. ये खासतौर पर शाम की पूजा के टाइम और ज्यादा खूबसूरत दिखता है. सीक्विन या गोटा पट्टी वर्क वाला कुर्ता सेट इस रंग में हर स्किन टोन पर जंचता है.
यह भी पढ़ेंःकरवा चौथ पर इन खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन्स से सजाएं अपने हाथ, लग जाएंगे खूबसूरती में चार चांद

मैजेंटा पिंक
गुलाबी कलर का गहरा रूप यानी मैजेंटा पिंक, त्योहारों पर फैशन-लवर्स की पहली पसंद बनता जा रहा है. इस शेड में कुर्ता सेट पहनकर आपको मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट बैलेंस मिलेगा.

शिमरी गोल्ड
गोल्डन कलर कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. शिमरी गोल्ड शेड का कुर्ता सेट चांदनी रात में आपको ब्राइट और डिवाइन लुक देगा. मिनिमल ज्वेलरी के साथ इस तरह का आउटफिट बहुत ग्लैमरस लुक देता है.

पीच ऑरेंज
अगर आप करवा चौथ पर कुछ हटकर पहनना चाहती हैं, तो पीच ऑरेंज कलर आपके लिए परफेक्ट चॉइस है. ये रंग सिंपल होते हुए भी काफी एलिगेंट लुक देता है. साथ ही आपको भीड़ से अलग भी दिखाता है.
यह भी पढ़ेंःथ्रेड वर्क कुर्ता सेट से मिलेगा परफेक्ट देसी लुक, मॉर्डन अंदाज में लगेगा ट्रेडिशन का तड़का
