Mehndi Designs for Karwa Chauth: करवा चौथ पर आप भी इस तरह की खूबसूरत बैक हैंड मेहंदी डिज़ाइन लगा सकती हैं. इससे आपके हाथ न सिर्फ खूबसूरत दिखेंगे बल्कि आपका त्योहार और भी यादगार बन जाएगा.
27 September, 2025
Mehndi Designs for Karwa Chauth: करवा चौथ का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है. इस दिन शादीशुदा लड़कियां व्रत रखने के साथ-साथ खूब सजनी-संवरती भी हैं. वहीं, जब बात खूबसूरती की आती है, तो हाथों में रची मेहंदी सबसे पहला अट्रैक्शन बन जाती है. इस साल बैक हैंड मेहंदी डिज़ाइन्स में काफी ट्रेंड में हैं. इनमें कई नए और क्रिएटिव डिजाइन देखने को मिल रहे हैं. यही वजह है कि आज हम भी आपके लिए खूबसूरत बैक हैंड मेहंदी डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो आपके करवा चौथ के त्योहार को और यादगार बना देंगे.

मंडाला डिज़ाइन
मंडाला पैटर्न वाली मेहंदी भी काफी पॉपुलर हो चुकी है. ये डिजाइन हमेशा से पसंद किए जाते रहे हैं. बैक हैंड पर बीच में मंडाला और चारों तरफ फ्लोरल मोटिफ्स आपकी हथेली को और खूबसूरत बना देंगे.

जालीदार डिज़ाइन
नेट पैटर्न वाली मेहंदी इस बार भी ट्रेंड में है. हाथ के पूरे बैक जालीदार डिज़ाइन बनवाना काफी सिंपल होने के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश भी लगता है. करवा चौथ पर आप इस तरह का मेहंदी डिजाइन भी लगवा सकती हैं.

फ्लोरल डिज़ाइन
अगर आप करवा चौथ के लिए सॉफ्ट और एलीगेंट लुक चाहती हैं. तो फिर प्लोरल मेहंदी डिज़ाइन चुनें. ये आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.

अरबी डिजाइन
अरबी मेहंदी अपने बोल्ड और बड़े पैटर्न्स के लिए मशहूर है. बैक हैंड पर इसे लगाने से हाथ लंबे और पतले दिखते हैं. यंग एज गर्ल इस तरह के मेहंदी डिजाइन्स को खूब पसंद कर रही हैं.

मिनिमलिस्ट डिजाइन
यंग और कॉलेज गर्ल्स के बीच मेहंदी के मिनिमलिस्ट डिज़ाइन काफी पॉपुलर हो चुके हैं. अगर आप भी सिंपल लुक पसंद करती हैं, तो छोटे-छोटे पैटर्न वाले इस तरह के डिज़ाइन लगवा सकती हैं. ये काफी मॉडर्न फील देते हैं.

ब्रेसलेट डिजाइन
बैक हैंड मेहंदी में ब्रेसलेट जैसा डिज़ाइन अब नया ट्रेंड है. कलाई से उंगलियों तक जुड़ने वाला ये मेहंदी डिज़ाइन बिल्कुल जूलरी जैसा लुक देता है. अगर आपको भी फैशन-फॉरवर्ड स्टाइल चाहिए, तो इस करवा चौथ ब्रेसलेस वाला डिज़ाइन ट्राई करें.
यह भी पढ़ेंः ये 6 ट्रेंडिंग एथनिक और मॉडर्न टच वाले फ्रॉक सूट डिज़ाइन, आपके त्योहार को बना देंगे स्टाइलिश और खास
