Gaza Peace Plan: गाजा युद्ध को लेकर इजराइली और अमेरिका के बीच में 20 सूत्रीय प्लान तैयार किया गया है. इस समझौते का चीन ने भी स्वागत और समर्थन किया है.
Gaza Peace Plan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के बीच गाजा में युद्ध समाप्त करने को लेकर एक समझौता बन गया है. इसी बीच चीन ने मंगलवार को गाजा में युद्ध समाप्त करने की राष्ट्रपति ट्रंप की योजना का समर्थन किया, जिसमें शत्रुता को तत्काल खत्म करना है. इस समझौते में हमास द्वारा बनाए गए 20 जीवित इजराइली बंधकों को रिहा करना शामिल है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने नई 20-सूत्रीय योजना के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि चीन फिलिस्तीन और इजराइल के बीच तनाव कम करने के सभी प्रयासों का स्वागत और समर्थन करते हैं.
प्रस्ताव को गंभीरता से लागू करना चाहिए
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन सभी संबंधित पक्षों से संयुक्त राष्ट्र के प्रासंगिक प्रस्तावों को गंभीरता से लागू करने, गाजा में युद्ध विराम, बंदियों को रिहा करने और स्थानीय मानवीय संकट को तत्काल दूर करने का चीन आह्वान करता है. डोनाल्ड ट्रंप के समझौते पर टिप्पणी करते हुए शंघाई अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर लियू झोंगमिन ने मंगलवार को चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स को बताया कि ट्रंप प्रशासन की 20 सूत्रीय शांति योजना एक व्यापक रूपरेखा है जिसे बातचीत और समझौते के माध्यम से विकसित किया गया है क्योंकि गाजा युद्ध अपने अंतिम द्वार पर पहुंच गया है. लियू ने आगे कहा कि योजना संघर्ष को लंबा खिंचने से रोकने और गाजा के पुनर्निर्माण के लिए ट्रंप पिछली सरकार योजना के तत्वों के साथ इजराइल के उद्देश्यों को संतुलित करने के लिए बनाई गई है.
संघर्ष समाप्त के बाद होगी सेना की वापसी!
प्रोफेसर ने बताया यह योजना मुख्य रूप से इजराइल के उद्देश्य को पूरा करती हुई दिखाई देती है, जिसमें बंधकों की रिहाई, हमास को खत्म करा और गाजा का विसैन्यीकरण शामिल है. इसके अलावा गाजा के भविष्य को लेकर लियू ने कहा कि अमेरिकी योजना प्रस्तावित शासकीय निकाय ब्रिटेन द्वारा अपने फिलिस्तीनी शासनादेश के दौरान स्थापित औपनिवेशिक शैली के प्रशासन जैसा है. बता दें कि इस योजना को खाड़ी देशों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. दूसरी तरफ 20 सूत्रीय शांति योजना पर व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका, इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संवाद स्थापित करेगा. साथ ही 72 घंटों के भीतर इजराइली बंधकों को रिहा किया जाएगा. इसके अलावा संघर्ष खत्म होता है तो सैन्य अभियानों की तत्काल समाप्ति की शुरुआत की जाएगी.
यह भी पढ़ें- India-Bhutan: भारत और भूटान के बीच दौड़ेंगी ट्रेनें, दो नए रेल रूट पर खर्च होंगे 4,033 करोड़ रुपये
