Home Top News PM Post: पीएम मोदी ने बापू और लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजली, कहा-हम अपने प्यारे बापू

PM Post: पीएम मोदी ने बापू और लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजली, कहा-हम अपने प्यारे बापू

by Live Times
0 comment
PM Modi On Gandhi Jayanti

PM Modi On Gandhi Jayanti: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बापू को याद किया है. इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया है.

PM Modi On Gandhi Jayanti: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर बापू और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने लिखा कि गांधी जयंती पर हम अपने प्यारे बापू के असाधारण जीवन को याद करते हैं, जिनके आदर्शों ने मानव इतिहास को बदल दिया. उन्होंने आगे कहा कि भारत उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ‘आत्मनिर्भर’ और ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करेगा. पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि भी अर्पित की.

पोस्ट में क्या लिखा पीएम ने

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा कि गांधी जयंती पर हम अपने प्यारे बापू के असाधारण जीवन को याद करते हैं, जिनके आदर्शों ने मानव इतिहास को बदल दिया. उन्होंने दिखाया कि कैसे साहस और सादगी महान बदलाव का जरिया बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें: RSS के शताब्दी समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी, जारी किया विशेष डाक टिकट और सिक्का

वे सेवा और करुणा की शक्ति पर विश्वास करते थे, क्योंकि वे लोगों को सशक्त बनाने का एक जरूरी तरीका थे. विकसित भारत के निर्माण के हमारे लक्ष्य में हम उनके बताए रास्ते पर ही चलते रहेंगे.

लाल बहादुर शास्त्री को भी किया याद

पीएम मोदी ने महात्मा गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे पोस्ट में लिखा कि लाल बहादुर शास्त्री एक महान राजनेता थे, जिनकी ईमानदारी, विनम्रता और दृढ़ संकल्प ने भारत को मजबूत बनाया है. उन्होंने आगे कहा कि चुनौतीपूर्ण समय में भी नेतृत्व, शक्ति और निर्णायक कार्यवाही का उदाहरण प्रस्तुत किया.

उनके नारे ने देशवासियों में देशभक्ति की भावना जगाया

जय जवान जय किसान का उनका नारा हमारे लोगों में देशभक्ति की भावना जगाता है. वे आज भी एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों में हमें प्रेरित करते रहते हैं. यहां पर बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री का 2 अक्टूबर, 1904 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में जन्म हुआ था. लाल बहादुर शास्त्री साल 1964 में जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने थे.

यह भी पढ़ें: RSS के 100 साल पूरे, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विजयादशमी उत्सव में शामिल; किया संबोधन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?