Home मनोरंजन कॉन्ट्रोवर्सी, सेंसर की कैंची और Kantara के क्लैश के बीच ऑडियन्स तक पहुंची वरुण और जान्हवी की फैमिली रोमकॉम, देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

कॉन्ट्रोवर्सी, सेंसर की कैंची और Kantara के क्लैश के बीच ऑडियन्स तक पहुंची वरुण और जान्हवी की फैमिली रोमकॉम, देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

by Preeti Pal
0 comment
कॉन्ट्रोवर्सी, सेंसर की कैंची और Kantara के क्लैश के बीच ऑडियन्स तक पहुंची वरुण और जान्हवी की फैमिली रोमकॉम, देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

Sunny Snskari ki Tulsi Kumari Review: जान्हवी कपूर और वरुध धवन की फैमिली रोमांटिक मूवी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. अगर आप भी फिल्म देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले ये मूवी रिव्यू पढ़ लें.

02 October, 2025

Sunny Snskari ki Tulsi Kumari Review: दशहरे और गांधी जयंती की छुट्टी पर बॉक्स ऑफिस में जबरदस्त हलचल है. एक तरफ ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ऑडियन्स को लुभा रही है, तो वहीं वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने सिनेमाघरों में हंसी, ड्रामा और ढेर सारा रोमांस परोस दिया है. वरुण और जान्हवी की फिल्म की कहानी शादी-ब्याह के झमेलों और एक्स-लवर्स के बीच की नोक-झोंक पर बेस्ट है.

सेंसर का ट्विस्ट

रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा की शादी में उनके पुराने पार्टनर यानी वरुण धवन और जान्हवी कपूर एंट्री मारते हैं. उसके बाद शुरू होता है ‘मिशन एक्स को वापस पाना’ वाला मज़ेदार ड्रामा. इस बीच ढेर सारी गलतफहमियां, हंसी-ठिठोली और नए रिश्तों की शुरुआत होती है. वहीं, फिल्म को सेंसर बोर्ड से U/A 13+ सर्टिफिकेट मिला है. हालांकि, उसके पहले बोर्ड ने 60% किसिंग सीन्स पर कैंची चलाई है. साथ ही, शराब पीने वाले सीन्स पर वॉर्निंग डालने की शर्त भी रखी गई. बावजूद इसके, फिल्म ने अपनी हल्की-फुल्की कॉमेडी वाली टोन बरकरार रखी है.

गानों का जलवा

फिल्म का सबसे पॉपुलर गाना ‘बिजुरिया’ रीमिक्स वर्ज़न पहले से ही म्यूज़िक चार्ट्स में छाया हुआ है. वहीं ‘पनवाड़ी’ ने भी फैन्स का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी. ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के प्रमोशन्स में इन गानों ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया.

यह भी पढ़ेंःफिल्मफेयर का मंच और Shahrukh Khan का चार्म, 17 साल बाद हो रहा है सुपरस्टार का धमाकेदार कमबैक

बॉक्स ऑफिस क्लैश

भले ही कांतारा की एडवांस बुकिंग 20 करोड़ के पार कर चुकी हो, लेकिन ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी अपने हल्के-फुल्के एंटरटेनमेंट और स्टार कास्ट की वजह से ऑडियन्स को खींच रही है. उम्मीद है कि पहले दिन ये फिल्म 8–10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है.

पब्लिक रिव्यू

जिन लोगों ने ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म देख ली है, वो सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म को लेकर अपने व्यूज शेयर कर रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे मजेदार और दिल छू लेने वाली रोमकॉम बताया है. वरुण धवन की कॉमिक टाइमिंग, जान्हवी कपूर की ग्लैमरस स्क्रीन प्रेज़ेंस और रोहित–सान्या की केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

शशांक खैतान की वापसी

‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी हिट रोमकॉम देने वाले शशांक खैतान ने ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को डायरेक्ट किया है. उन्होंने इस फिल्म से एक बार फिर हल्की-फुल्की फैमिली एंटरटेनर पेश की है. ऐसे में अगर आप इस लंबे वीकेंड पर फैमिली ड्रामा, बढ़िया सॉन्ग और हंसते-हंसते टाइम बिताना चाहते हैं, तो ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः हॉकिन्स की कहानी का अंतिम पड़ाव, Stranger Things की नवंबर में होगी धमाकेदार वापसी, जानें सीजन 5 की रिलीज डेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?