Stranger Things 5: नेटफ्लिक्स की सुपरहिट वेब सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स का फिनाले सीजन जल्द ही रिलीज हो रहा है. ये सिर्फ एक सीरीज़ नहीं है, बल्कि उन करोडों लोगों के लिए इमोशन है जिन्होंने 2016 से हॉकिन्स की दुनिया को करीब से जिया है.
01 October, 2025
Stranger Things 5: अगर आप भी हॉरर-थ्रिलर और 80s नॉस्टैल्जिया के फैन हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, नेटफ्लिक्स (Netflix) ने हाल ही में ऑफिशियल अनाउंस करके बताया है कि स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 (Stranger Things Season 5 Volume 1) इस साल 26 नवंबर को रिलीज़ होगा. यानी थैंक्सगिविंग वीकेंड पर हॉकिन्स की सस्पेंस से भरी कहानी का अंत शुरू होने जा रहा है. वैसे भी फैन्स इसके फाइनल सीज़न का इंतज़ार पिछले कई सालों से कर रहे हैं. ऐसे में अब नेटफ्लिक्स ने नए टीज़र और एपिसोड डीटेल्स शेयर करके इस एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है.

क्यों खास है सीजन 5
हाल ही में आए स्ट्रेंजर थिंग्स के नए टीज़र ने फैंस के बीच हलचल मचा दी. इसमें पुराने सीज़न के फुटेज के साथ-साथ कुछ कई सस्पेंस वाले डायलॉग सुनाई देते हैं. इस टीज़र ने साफ कर दिया है कि फाइनल सीज़न पहले से ज़्यादा डार्क और इंटेंस होगा. यही वजह है कि शो के लिए अब Mature Audience की रेटिंग की चर्चा भी तेज़ हो गई है.
रिलीज़ डेट और टाइमिंग
Netflix ने कन्फर्म किया है कि स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 Volume 1, 26 नवंबर, शाम 5 बजे रिलीज़ होगा. यानी इंडिया और एशिया की ऑडियन्स इसके नए एपिसोड्स 27 नवंबर की सुबह से देख पाएंगे. Volume 1 में चार एपिसोड होंगे और हर एपिसोड अपने आप में स्पेशल होगा. नेटफ्लिक्स स्ट्रेंजर थिंग्स 5 को ज़बरदस्त प्रमोशन दे रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी ये लगातार ट्रेंड में है. वैसे, नेटफ्लिक्स की इस सीरीज के पहले चारों सीजन सुपरहिट रहे हैं. यही वजह है कि फैन्स बेसब्री से नए और आखिरी सीजन का इंतजार कर रहे हैं. पहला सीजन साल 2016 में रिलीज हुआ था और दूसरा 2017 में. इसके बाद साल 201 में स्ट्रेंजर थिंग्स का तीसरा सीजन रिलीज हुआ औ 2022 में स्ट्रेंजर थिंग्स का चौथा सीजन जारी किया गया. अब 3 साल बाद सीरीज का 5वां और लास्ट सीजन रिलीज होने जा रहा है.

स्टार पावर
इस बार भी स्ट्रेंजर थिंग्स में मिली बॉबी ब्राउन अपने इलेवन वाले अवतार में अपनी पावर दिखाती हुई नज़र आएंगी. इसके अलावा गेटन माताराजो, मैकलॉफिन, नटालिया डायर, चार्ली हिटन, नोआ श्रैप, सैडी सिंक और जो कैरी जैसे कलाकार भी अपने-अपने रोल्स में वापस आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः फिल्मफेयर का मंच और Shahrukh Khan का चार्म, 17 साल बाद हो रहा है सुपरस्टार का धमाकेदार कमबैक
