Home Top News राजनाथ ने कहा- पाक के खिलाफ युद्ध करना नहीं था ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य, भुज में की शस्त्र पूजा

राजनाथ ने कहा- पाक के खिलाफ युद्ध करना नहीं था ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य, भुज में की शस्त्र पूजा

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Defense Minister Rajnath Singh

Defense Minister Rajnath Singh: गुजरात के भुज में सैनिकों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी.

Defense Minister Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के सभी उद्देश्यों को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य पाकिस्तान के साथ युद्ध शुरू करना नहीं था. गुजरात के भुज में सैनिकों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी. रक्षा मंत्री ने दशहरा के अवसर पर ‘शस्त्र पूजा’ की. अपने भाषण में राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की रक्षा प्रणाली में घुसपैठ करने का असफल प्रयास किया, लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तानी वायु रक्षा तंत्र को बेनकाब कर दिया और दुनिया को संदेश दिया कि वह विरोधी को भारी नुकसान पहुंचा सकती है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने लेह से सर क्रीक तक भारत की रक्षा प्रणाली में घुसपैठ करने का असफल प्रयास किया. उन्होंने कहा कि हालांकि, जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया और दुनिया को यह संदेश दिया कि भारतीय सेना जब चाहे और जहां चाहे पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा सकती है.

आतंकवाद के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई

रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि भारत ने संयम बरता क्योंकि उसकी सैन्य कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ थी. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को बढ़ाना और युद्ध छेड़ना ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य नहीं था. मुझे खुशी है कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के सभी सैन्य उद्देश्यों को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है. लेकिन आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया. इन हमलों के बाद चार दिनों तक भीषण झड़पें हुईं, जो 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति के साथ समाप्त हुईं. सिंह ने कहा कि 1965 के युद्ध में भारतीय सेना ने लाहौर तक पहुंचने की क्षमता का प्रदर्शन किया था. आज 2025 में पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि कराची जाने का एक रास्ता खाड़ी से होकर गुजरता है. रक्षा मंत्री ने तीनों सेनाओं के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई.

सीमा विवाद पर पाकिस्तान को घेरा

सिंह ने कहा कि यह हमारे सशस्त्र बलों की एकजुटता ही थी जिसने ऑपरेशन सिंदूर को रिकॉर्ड समय में अंजाम दिया. आज इस अवसर पर मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए अपने बहादुर सैनिकों और अधिकारियों को विशेष बधाई देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि आपकी रणनीति, आपके साहस और आपकी क्षमता ने साबित कर दिया है कि भारत हर परिस्थिति में दुश्मन को हराने में सक्षम है. मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी का साहस, आप सभी का पराक्रम भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करता रहेगा. रक्षा मंत्री ने कहा कि जब ये तीनों सेवाएं एक साथ काम करेंगी, तभी हम हर चुनौती का प्रभावी ढंग से सामना कर पाएंगे. सिंह पिछले कई वर्षों से दशहरे पर शस्त्र पूजा करते आ रहे हैं, जिसमें पिछली एनडीए सरकार में केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल भी शामिल है. रक्षा मंत्री ने सर क्रीक को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा विवाद का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत ने बार-बार बातचीत के जरिए इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश की है, लेकिन पाकिस्तान के इरादे गलत और अस्पष्ट हैं. उन्होंने कहा कि सर क्रीक से सटे इलाकों में घुसपैठ से उसके इरादे उजागर होते हैं.

ये भी पढ़ेंः RSS के 100 साल पूरे, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विजयादशमी उत्सव में शामिल; किया संबोधन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?