Akshay Kumar Daughter: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार हल ही में साइबर अवेयरनेस मंथ 2025 की ओपनिंग में पहुंचे. यहां उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.
03 October, 2025
Akshay Kumar Daughter: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने मुंबई में हुए ‘साइबर अवेयरनेस मंथ 2025’ की ओपनिंग सेरेमनी में एक चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया. इस प्रोग्राम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कई सीनियर पुलिस ऑफिसर मौजूद थे. इस मौके पर अक्षय कुमार ने बताया कि उनकी 13 साल की बेटी नितारा एक ऑनलाइन गेम खेल रही थीं, तभी एक अनजान व्यक्ति ने उनसे न्यूड फोटोज मांगीं.

अक्षय का खुलासा
अक्षय ने कहा, ‘कुछ महीने पहले मेरी बेटी वीडियो गेम खेल रही थी. कुछ वीडियो गेम ऐसे होते हैं, जिसे ऑनलाइन अजनबियों के साथ खेला जा सकता है. खेल के दौरान किसी ने नितारा से चैट करना शुरू किया और पूछा कि तुम लड़का हो या लड़की? जब उसने जवाब दिया कि ‘लड़की’, तो तुरंत अगला मैसेज आया कि क्या तुम अपनी न्यूड तस्वीरें भेज सकती हो? अक्षय कुमार ने आगे बताया कि उनकी बेटी ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत गेम बंद कर दिया और अपनी मां को सारी बात बताई. अक्षय ने कहा कि यही असली साइबर क्राइम है, जो बच्चों को निशाना बना रहा है.’
यह भी पढ़ेंःअब OTT पर चलेगा Mirai का जादू, तेजा सज्जा की फैंटेसी ड्रामा जल्द होगी आपके TV स्क्रीन पर
CM से लगाई गुहार
अक्षय कुमार ने इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अपील की कि महाराष्ट्र के स्कूलों में 7वीं से 10वीं क्लास तक, हर हफ्ते एक साइबर पीरियड होना चाहिए. इस क्लास में बच्चों को साइबर क्राइम और उनसे बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया जाए. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऑनलाइन गेमिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बच्चों को आसानी से अपना टारगेट बना रहे हैं. गेमिंग चैट बॉक्स और अनजान रिक्वेस्ट्स के जरिए बच्चे अक्सर इनका शिकार बन जाते हैं. साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि बच्चों को नो शेयरिंग पॉलिसी के बारे में सिखाना बेहद ज़रूरी है.

मीडिया से दूरी
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना हमेशा अपनी बेटी नितारा को मीडिया की नज़रों से दूर रखते हैं. हालांकि कभी-कभी वो परिवार के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर करते हैं, लेकिन उनमें भी नितारा का चेहरा छिपा होता है. वैसे, ये घटना उनके परिवार के लिए ही नहीं बल्कि हर माता-पिता के लिए एक वॉर्निंग है. अक्षय कुमार का ये खुलासा बताता है कि आज के दौर में साइबर क्राइम हर घर तक पहुंच चुका है. ऐसे पेरेंट्स और बच्चों को मिलकर सतर्क रहना होगा. साइबर क्लासेस, पेरेंटल गाइडेंस और ओपन बातचीत ही इस बढ़ते खतरे से बचाव का तरीका है.
यह भी पढ़ेंःअरबपति बन गए बॉलीवुड किंग Shahrukh Khan, जानें कितनी है बादशाह की नेट वर्थ और लिस्ट में कौन-कौन है शामिल
