Home अपराध JDU Leader Murder: शादी समारोह से लौट रहे JDU नेता सौरभ कुमार को गोलियों से भूना, साथी हुआ घायल

JDU Leader Murder: शादी समारोह से लौट रहे JDU नेता सौरभ कुमार को गोलियों से भूना, साथी हुआ घायल

by Live Times
0 comment
JDU Leader Murder

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार रात जनता दल यू (JDU) के युवा नेता सौरभ कुमार की एक शादी समारोह से लौटते वक्त अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

25 April, 2024

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार देर रात जनता दल यू (JDU) के युवा नेता सौरभ कुमार की शादी समारोह से लौटने के दौरान अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी. इसके अलावा, पुनपुन SDPO कन्हैया सिंह ने बताया कि सौरभ कुमार रात करीब 12.15 बजे घर से लौट रहे थे, तभी अज्ञात बाइक सवार कुछ लोगों ने उन्हें गोली मार दी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ये जानकारी दी कि ये घटना पटना के पुनपुन इलाके में हुई और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है.

JDU Leader Shot Leader Dead in Patna: सौरभ कुमार के अलावा साथी को भी लगी गोली

पुलिस ने आगे बताया कि 24 अप्रैल को शिवनगर के परसा बाजार में अजीत कुमार के भाई का रिसेप्शन समारोह था, जहां सौरभ कुमार अपने सहयोगी मुनमुन कुमार के साथ आए थे. दरअसल, हमले के वक्त सौरभ कुमार के साथ मौजूद मुनमुन कुमार को भी गोली लगी है, जिसके बाद मुनमुन का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

JDU Leader Shot Leader Dead in Patna: पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी

भड़ैया कुल में अजीत कुमार के भाई का रिसेप्शन का फंक्शन था. इसमें शिवनगर परसा बाजार के सौरभ कुमार अपने साथी के साथ आए हुए थे, और वहां पर उनको लौटने के दौरान करीब 12.15 बजे मोटरसाइकिल सवार अज्ञात लोगों के द्वारा गोली मार दी गई और जिसके बाद उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया. बता दें कि उनके साथ एक उनके साथी मुनमुन कुमार भी घायल हुए. उधर, जांच में जुटी पुलिस दुश्मनी का भी एंगल समझते हुए जांच में जुट गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि साजिश के तहत सौरभ कुमार की हत्या की गई.

लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Best Hindi News Channelहर पल आपके साथ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?