Home मनोरंजन 83 की उम्र में भी टॉप पर कायम हैं ‘शहंशाह’, Amitabh Bachchan ने 4 दशकों में कमाया फैन्स का प्यार

83 की उम्र में भी टॉप पर कायम हैं ‘शहंशाह’, Amitabh Bachchan ने 4 दशकों में कमाया फैन्स का प्यार

by Preeti Pal
0 comment
83 की उम्र में भी टॉप पर कायम है ‘शहंशाह’, Amitabh Bachchan ने 40 दशकों में कमाया फैन्स का प्यार

Amitabh Bachchan turns 83: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज यानी 11 अक्टूबर को अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर बिग बी को और करीब से जानते हैं.

11 October, 2025

Amitabh Bachchan turns 83: हिंदी सिनेमा के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन आज अपनी 83वां जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकि, इस उम्र में भी उनकी शख्सियत, एनर्जी और करिश्मा अब भी वैसा ही है जैसा चार दशक पहले था. उम्र के इस पड़ाव पर भी बिग बी एक एक्टर नहीं, बल्कि एक फाउंडेशन हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि अमिताभ बच्चन ने भारतीय सिनेमा को नई पहचान, नया तेवर और नया कॉन्फिडेंस दिया है.

पहली फिल्म

11 अक्टूबर, 1942 को इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में पैदा हुए अमिताभ बच्चन का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. कवि हरिवंश राय बच्चन और सोशल वर्कर तेजी बच्चन के बेटे अमिताभ ने 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपने करियर की शुरुआत की थी.हालांकि असली पहचान उन्हें साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म ज़ंजीर से मिली. इस फिल्म से उन्हें एंग्री यंग मैन का खिताब मिला. इसके बाद तो अमिताभ बच्चन ने एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर्स की झड़ी लगा दी. इसमें दीवार, शोले, अमर अकबर एंथनी, डॉन, कभी कभी, मुखद्दर का सिकंदर, हम, सत्ते पे सत्ता, कुली, मर्द और मिस्टर नटवरलाल जैसी फिल्मों के नाम शामिल है.

यह भी पढ़ेंः Deepika Padukone के हिजाब पहनने पर छिड़ी बहस, Abu Dhabi टूरिज्म एड ने सोशल मीडिया पर मचा दी हलचल

टाइम के साथ बदलाव

समय के साथ अमिताभ ने खुद को सिर्फ हीरो नहीं, बल्कि सिनेमा के बेहतरीन आर्टिस्ट के रूप में साबित किया. अग्निपथ के इंटेंस रोल से लेकर ब्लैक के इमोशनल टीचर तक, पीकू के चिड़चिड़े पिता से लेकर पिंक के सेंसिटिव वकील तक, उन्होंने हर रोल में जान डाल दी. 83 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन की किसी यंग स्टार से कम बिजी नहीं है. फिल्मों के साथ-साथ बिग बी कौन बनेगा करोड़पति जैसे शो के जरिए हर घर में पहुंच चुके हैं. उनके दमदार आवाज़, चार्मिंग पर्सनेलिटी और अंदाज़ ने उन्हें न सिर्फ पर्दे पर बल्कि आम लोगों के दिलों में भी बसाया है.

अवॉर्ड्स की भरमार

अवॉर्ड्स की बात करें तो उनके नाम चार नेशनल अवॉर्ड्स, 15 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, पद्मश्री, पद्मभूषण, पद्मविभूषण और दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड जैसे सम्मान हैं. साल 2003 में टाइम मैगज़ीन ने उन्हें स्टार ऑफ द मिलेनियम कहा था. हालांकि, अमिताभ बच्चन के लिए फैन्स का प्यार ही सबसे बड़ा सम्मान है. 70 के दशक में जिन्हें लोग विजय के नाम से जानते थे, वही अमिताभ बच्चन आज की जनरेशन के लिए Big B हैं. अमिताभ बच्चन की लाइफ इस बात का सबूत है कि सच्चा स्टार वही है जो वक्त के साथ खुद को ढाल लेता है.

यह भी पढ़ेंः 8 घंटे की शिफ्ट पर आया Deepika Padukone का बयान, मेल एक्टर्स पर साधा निशाना; इन फिल्मों से हुई बाहर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?