Pawan Singh On Bihar Election : भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह आजकल विवादों में फंसे हुए हैं. इस दौरान वह BJP में शामिल होने के लिए भी चर्चा में रहे. लेकिन चुनावों को लेकर अब उन्होंने बड़ा एलान कर दिया है.
Pawan Singh On Bihar Election : भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर और एक्टर पवन सिंह इस बीच विवादों से घिरे हुए हैं. अभ उन्होंने एक बार फिर से बड़ा एलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वॉइन नहीं किया था और नहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है. वह केवल पार्टी के सच्चे सिपाही बने रहना चाहते हैं. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एलान किया है.
सोशल मीडिया पर किया एलान
बता दें कि पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा.
यह भी पढ़ें: अनंत सिंह ने किया चुनाव लड़ने का एलान, इस सीट से करेंगे नामांकन; जानें क्या रहा है इतिहास
चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं वपन सिंह?
पवन सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने का मकसद चुनाव लड़ना नहीं था. उन्होंने कहा कि ‘मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है. इस पोस्ट से उन्होंने लगातार बिहार विधानसभी में चल रहे चुनाव लड़ने के कयासों पर विराम लगा दिया है.
पति ने जारी है विवाद
यहां पर बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पवन सिंह की BJP के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई मुलाकातों को लेकर खबरें सामने आई थीं कि वह इस बार चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. लेकिन उनके पोस्ट ने सारे कयासों पर पूर्ण विराम लगा दिया है. इसके बाद से उनके प्रशंसकों के बीच राहत की भावना है, जबकि राजनीतिक विश्लेषक इसे BJP के चुनाव रणनीति के नजरिए से भी देख रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर पवन सिंह का निजी जीवन भी सुर्खियों में बना हुआ है. उनकी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे विवाद ने मीडिया में लगातार जगह बनाई हुई है. ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जो कानूनी और सामाजिक रूप से चर्चा का विषय बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें: आज NDA कर सकता है सीट शेयरिंग का एलान, चिराग पासवान ने भी दिए संकेत; जानें क्या कहा
