Banarasi Suit Design: इस दीवाली, ट्रेडिशनल बनारसी सिल्क वाले सलवार कुर्ता-सेट को नए ट्विस्ट के साथ पहने. यही वजह है कि आज हम आपके लिए 6 डिज़ाइन लेकर आए हैं जो आपके फैशन स्टेटमेंट को अप कर देंगे.
11 October, 2025
Banarasi Suit Design: दीवाली जैसा बड़ा त्योहार हमारी पारंपरिक विरासत और फैशन दोनों को मनाने का मौका देता है. वहीं, जब बात की जाए बनारसी सिल्क सूट की तो इसकी खूबसूरती, ज़री वर्क और रंग इन्हें फेस्विट वॉर्डरोब का स्टेटमेंट पीस बनाते हैं. इस सीज़न में कुछ नए डिज़ाइन्स का ट्रेंड आया है, जो क्लासिक और मॉडर्न का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. ऐसे में आप भी बनारसी सूट सिलवाने से पहले ये लेटेस्ट डिज़ाइन देख लें.

ए-लाइन
लॉन्ग ए-लाइन बनारसी कुर्ती जिसे हल्की ज़री या साटन बॉर्डर से सजाया गया हो, बहुत प्यारी लगती हैं. इनके साथ में स्ट्रेट पैंट का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लगता है. इस दीवाली आप इस तरह का लुक भी ट्राई कर सकती हैं.

शरारा स्टाइल
अगर आप कुछ फ़्लेयरी और ग्लैमरस चाहती हैं, तो बनारसी शरारा सूट बेस्ट है. बनारसी सिल्क कुर्ती के साथ प्लंजिंग नेकलाइन और फ्लेयरड शरारा आपके लुक को परफेक्ट बना देगा.

पटियाला सूट
पंजाबी पैशन के साथ बनारसी आर्ट बहुत खिलती है. ऐसे में आप पटियाला पैंट के साथ बनारसी कुर्ती डिज़ाइन पहन सकती हैं. ये एक जबरदस्त कॉम्बिनेशन है. साथ में बुनेरी या जरी पल्लू वाला दुपट्टा लुक में क्लासी ट्विस्ट एड कर देगा.

जैकेट स्टाइल
अगर आप पारंपरिक के साथ-साथ थोड़ा मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो बनारसी सिल्क कुर्ता के साथ लंबी जैकेट भी पहन सकती हैं. जैकेट पर ब्रोकाड ज़री डिज़ाइन आपके सूट में फ्रेशनेस और ग्लैमर एड कर देगी.
यह भी पढ़ेंः इस करवाचौथ लाल-हरा छोड़कर पहने पिंक कलर के कुर्ता-सेट, आपको मिलेगा सटल लेकिन स्टाइलिश लुक

बनारसी सिल्क
पैंट-सूट को भी फेस्टिव लुक दिया जा सकता है. इसके लिए आप बनारसी सिल्क में शॉर्ट या मिड लेंथ कुर्ती के साथ सिल्क पैंट पहन सकती हैं. इस लुक में एक स्टेटमेंट नेकपीस या बड़े झुमके बहुत जान डाल देंगे.

फ्यूज़न कट
टेक न्यू अंदाज को ट्रेडिशन के साथ कैरी करना ही, फ्यूजन होता है. ऐसे में अगर आप दीवाली जैसे बड़े त्योहार पर सबका ध्यान खींचना चाहती हैं, तो इस तरह का बनारसी सिल्क कुर्ता सेट आपके लिए परफेक्ट रहेगा. आप पेस्टल करल में भी इस तरह का लुक क्रिएट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंःइस करवाचौथ लाल-हरा छोड़कर पहने पिंक कलर के कुर्ता-सेट, आपको मिलेगा सटल लेकिन स्टाइलिश लुक इन यूनीक मेंहदी डिज़ाइन्स से बढ़ाएं अपने हाथों की रौनक, सहेलियां भी करेंगी तारीफ
