Shubman Gill Creates History : कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान कमाल का कारनामा किया है. उन्होंने शतक जड़कर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Shubman Gill Creates History : भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में कमाल कर दिया है. उन्होंने अपनी मेहनत और सधी हुई बल्लेबाजी की मिशाल दुनिया के सामने पेश की है. उनके आगे वेस्टइंडीज के गेंदबाज टिक नहीं पाए और उन्होंने बेहतरीन शतक जड़ दिया है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 518 रन बनाया. गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने भी बेहद शानदार पारी खेली है.
शुभमन गिल ने तोड़ा रोहित का ये रिकॉर्ड
दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ते ही गिल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय बन गए. उन्होंने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. ये WTC में गिल का 10वां शतक है जबकि रोहित ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 9 शतक लगाए थे. गिल पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 10 शतक लगाए हैं. उन्होंने 130वें ओवर में खैरी पियरे के 5वीं गेंद पर शत जड़ दिया और अपना 10वां शतक पूरा कर लिया.
यह भी पढ़ें: New Record : डॉन ब्रेडमैन के इस रिकॉर्ड के करीब हैं शुभमन गिल, क्या तोड़ने में हो पाएंगे कामयाब
WTC में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी
शुभमन गिल बतौर कप्तान 12 पारियों में 5 टेस्ट शतक हैं. उनके अलावा केवल एलिस्टेयर कुक (9 पारी) और सुनील गावस्कर (10 पारी) ने बतौर कप्तान शुभमन से कम पारियों में इतने शतक जड़े हैं. एक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान 5 टेस्ट शतक जड़ने वाले वो दूसरे भारतीय हैं. शुभमन से पहले विराट कोहली ही ऐसा कर पाए थे. विराट ने दो बार ये उपलब्धि हासिल की थी. इसके साथ ही गिल WTC में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
भारतीय टीम ने खड़ा किया विशाल स्कोर
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 518 रन बना लिए हैं. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 175 रन बनाए हैं. उनके अलावा शुभमन गिल के बल्ले से 129 रनों की शानदार पारी निकली. तीसरे नंबर पर उतरे साई सुदर्शन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 87 रन बनाए. नितीश कुमार रेड्डी ने 43 रन और ध्रुव जुरेल ने 44 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: जायसवाल-सुदर्शन की जोड़ी का दिखा दम, 2 विकेट पर 318 रन की पारी; इस कल्ब में हुए शामिल
