Farshi Salwar Suits: इस भाई दूज पर ट्रेडिशनल स्टाइल को मॉडर्न ट्विस्ट देने के लिए आप भी फर्शी सलवार सूट पहन सकती हैं. यहां आप डिजाइन देख सकती हैं.
11 October, 2025
Farshi Salwar Suits: भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के प्यार के साथ-साथ फैशन और स्टाइल का भी होता है. अगर आपको भी सादगी और एलीगेंस एक साथ चाहिए, तो फर्शी सलवार सूट परफेक्ट चॉइस बन जाता है. लंबी, फुल फ्लोइंग सलवार और रिच एम्ब्रॉयडरी वाली कुर्ती इस आउटफिट को रॉयल टच देती है. अगर आप भी इस बार भाई दूज पर अपने लुक में स्टाइल का तड़का लगाना चाहती हैं, तो इस तरह के स्टेटमेंट सूट पहनें. यहां आपके लिए 6 ट्रेंडी फर्शी सलवार सूट के डिज़ाइन लेकर आए हैं.

क्लासिक गोल्डन
भाई दूज जैसे त्योहार पर गोल्डन टोन वाला फर्शी सूट काफी एलीगेंट लुक देगा. बनारसी सिल्क या टिशू फैब्रिक में बना गोल्डन ज़री वर्क वाला फर्शी सूट आपको एकदम रॉयल महारानी वाइब्स देगा. इसके साथ झूमके और मिनिमल मेकअप परफेक्ट कॉम्बिनेशन रहेगा.

पेस्टल
अगर आप लाइट कलर्स पसंद करती हैं, तो पाउडर ब्लू या मिंट ग्रीन कलर का फर्शी सलवार सूट ट्राई करें. लखनवी चिकनकारी कुर्ती के साथ सिल्क फर्शी सलवार आपको सॉफ्ट और सटल फेस्टिव लुक देगी. ये दिन के फंक्शन के लिए बेस्ट लुक है.
यह भी पढ़ेंःKarwa Chauth पर इन यूनीक मेंहदी डिज़ाइन्स से बढ़ाएं अपने हाथों की रौनक, सहेलियां भी करेंगी तारीफ

वेलवेट
त्योहार पर अगर आप पर ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो रिच वेलवेट फर्शी सूट बढ़िया ऑप्शन है. मैरून, रॉयल ब्लू, पिंक या एमराल्ड ग्रीन कलर्स में वेलवेट कुर्ती के साथ हैवी बॉर्डर वाली फर्शी सलवार पहनें.

फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी
फ्लोरल कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते. इस फेस्टिव सीज़न फर्शी सलवार में फ्लोरल पैटर्न ट्रेंड में हैं. ऑर्गेंजा या क्रेप फैब्रिक में फ्लोरल थ्रेडवर्क वाली कुर्ती के साथ हल्की फ्लेयर्ड फर्शी सलवार आपको फ्रेश और यूथफुल लुक देगी.

कंट्रास्ट डुपट्टा
अगर आप प्लेन या मोनोक्रोम सूट पहनना पसंद करती हैं, तो उसके साथ कंट्रास्ट डुपट्टा एड करें. ये ट्रेंड आजकल काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. अच्छी बात ये है कि आप इस तरह का कुर्ता सेट किसी भी ओकेशन पर पहन सकती हैं.

इंडो-वेस्टर्न
मॉडर्न टच पसंद करने वाली लड़कियों के लिए इंडो-वेस्टर्न फर्शी सूट ट्राई किया जा सकता है. हाई-लो कुर्ती, साइड स्लिट्स या बेल स्लीव्स जैसे कट्स के साथ फर्शी सलवार काफी अच्छी लगेगी. इसके साथ आप अपने मेकअप को सटल रखें और त्योहार पर छा जाएं.
यह भी पढ़ेंः दीवाली के लिए 6 शानदार बनारसी सिल्क सूट डिज़ाइन, टेलर से कहकर सिलवा लें कुर्ता सेट और छा जाइए त्योहार पर
