Home राज्यBihar बिहार चुनावः झारखंड सीमा पर सख्त पहरा, नकदी और शराब की तस्करी रोकने के लिए 24×7 चौकसी

बिहार चुनावः झारखंड सीमा पर सख्त पहरा, नकदी और शराब की तस्करी रोकने के लिए 24×7 चौकसी

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Liquor smuggling

Bihar Election: झारखंड ने बिहार में नकदी और शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए अपने 10 सीमावर्ती जिलों में 43 जांच चौकियां चालू कर दी हैं.

Bihar Election: पड़ोसी राज्य बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड सरकार ने अपनी सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है. झारखंड ने बिहार में नकदी, शराब, नशीले पदार्थों और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की अवैध आवाजाही पर रोक लगाने के लिए अपने 10 सीमावर्ती जिलों में नौ नए सहित 43 जांच चौकियां चालू कर दी हैं. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता और महानिरीक्षक अभियान (आईजी अभियान) माइकल राज ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बिहार के अनुरोध पर सीमावर्ती जिलों में जांच चौकियां स्थापित की गई हैं. इन चौकियों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है. पड़ोसी राज्य के साथ सीमा साझा करने वाले 10 जिलों में कुल 43 जांच चौकियां चालू हो गई हैं. ये चौकियां चौबीसों घंटे चालू हैं. राज ने कहा कि हमने मौजूदा 34 के अलावा नौ नई चौकियां स्थापित की हैं. वर्तमान में बिहार की सीमा से लगे सभी 10 जिलों में 43 सक्रिय चौकियां हैं. ये जिले हैं गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा और साहिबगंज.

सुरक्षाकर्मी और मजिस्ट्रेट तैनात

पुलिस के अनुसार, बिहार में 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव समाप्त होने तक कड़ी सतर्कता बरती जाएगी. अधिकारी ने कहा कि पारदर्शिता और कानून प्रवर्तन सुनिश्चित करने के लिए सभी चौकियों पर सुरक्षाकर्मी, मजिस्ट्रेट और वीडियोग्राफी टीमें संयुक्त रूप से तैनात हैं. उन्होंने कहा कि इन उपायों के परिणाम मिलने शुरू हो गए हैं. कोडरमा के पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने कहा कि शराब की एक खेप बिहार ले जाए जाने की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम को एक चेक-पोस्ट पर तैनात किया गया था. तलाशी के दौरान अधिकारियों को कार की डिक्की में भारी मात्रा में भारत में निर्मित विदेशी शराब की बोतलें मिलीं. रांची के नामकुम निवासी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

चोरदाहा चेकपोस्ट पर 16.5 लाख बरामद

हजारीबाग जिले में पिछले सप्ताह चौपारण थाना क्षेत्र के चोरदाहा चेकपोस्ट पर एक कार से 16.5 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई थी, जिसे जांच के लिए रोका गया था. चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में नकदी रखने के लिए कोई वैध दस्तावेज या संतोषजनक स्पष्टीकरण न दे पाने वाले दिल्ली निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में मजिस्ट्रेट केदार साव द्वारा सत्यापन के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस मामले को आगे की जांच के लिए आयकर विभाग को भेजा जाएगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि झारखंड के 10 जिलों और बिहार के आठ सीमावर्ती जिलों के प्रशासन के बीच उचित समन्वय है. उन्होंने कहा कि ये कदम क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक सुरक्षा योजना का हिस्सा है. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी.

ये भी पढ़ेंः जन सुराज का दूसरा दांव! राघोपुर से Prashant Kishor उतरेंगे मैदान में? आज खत्म होगा सस्पेंस

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?