Janhvi Kapoor Chikankari Lehenga:बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी फिल्मों के अलावा स्टनिंग लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं. इस बार उन्होंने येलो कलर का चिकनकारी लहंगा पहनकर लोगो का दिल जीता है.
13 October, 2025
Janhvi Kapoor Chikankari Lehenga: बॉलीवुड की यंग फैशन आइकन जान्हवी कपूर एक बार फिर अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सुर्खियों में हैं. दरअसल, उन्होंने अपने चचेरी बहन अंशुला कपूर की एंगेजमेंट सेरेमनी के लिए ऐसा लहंगा चुना, जिसने ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्न ट्विस्ट के साथ नया बना दिया. जान्हवी का बटरयेलो कलर का लहंगा डिजाइनर अंजुल भंडारी के नए कलेक्शन से है. अब एक्ट्रेस का ये चिकनकारी लहंगा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जान्हवी का लुक फैशन लवर्स के लिए वेडिंग सीजन का परफेक्ट इंस्पिरेशन बन चुका है.

लखनऊ की चिकनकारी
जान्हवी कपूर के लहंगे की खासियत है इसकी बारीक लखनऊ की चिकनकारी कढ़ाई, जो भारत की ट्रेडिशनल आर्ट की खूबसूरती को शानदार तरीके से पेश कर रही थी. इस सदियों पुराने एम्ब्रॉयडरी स्टाइल को कभी मुगलों ने पॉपुलर बनाया था. अंजुल भंडारी के इस डिजाइन में क्रीम ऑन बटर थ्रेडवर्क का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें फूलों और जालीदार पैटर्न्स की बारीक कढ़ाई नज़र आती है. इस लहंगे पर किया गया हर स्टिच हाथ से किया गया है. यही वजह है कि इस लहंगे को पूरा करने में कारीगरों को कई हफ्ते लगे.
यह भी पढ़ेंः दीवाली के लिए 6 शानदार बनारसी सिल्क सूट डिज़ाइन, टेलर से कहकर सिलवा लें कुर्ता सेट और छा जाइए त्योहार पर

एलीगेंट और मिनिमल लुक
जान्हवी कपूर का ये लुक इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने इसे बहुत एलीगेंट और मिनिमल रखा. ऑफ शोल्डर रैप ब्लाउज़ ने उनके लुक को मॉडर्न टच दिया. उस पर की गई फूलों की एम्ब्रॉयडरी और मोती की सजावट ने एक्ट्रेस के पूरे आउटफिट को एक क्लासी शाइन दी. उन्होंने अपने इस पारंपरिक आउटफिट को मैच किया खूबसूरत पर्ल और पेस्टल जेमस्टोन जूलरी सेट के साथ, जो उनके लहंगे के बटर टोन को अच्छी तरह से कॉम्प्लिमेंट कर रहा था.

मेकअप का कमाल
जान्हवी कपूर का मेकअप भी उनके पूरे लुक जितना ही फ्रेश और नैचुरल था. उन्होंने लाइट पिंक आईशैडो और न्यूड लिप्स के साथ अपने लुक को सिंपल लेकिन रॉयल बनाए रखा. इस तरह का चिकनकारी लहंगा देखने में रिच और रॉयल लगता है. इसके बावजूद भी ये फेदर-लाइट है. यानी जान्हवी का ये लुक उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है जो शादी या डेस्टिनेशन इवेंट्स में कंफर्ट और एलीगेंस दोनों को बैलेंस चाहती हैं.
यह भी पढ़ेंः भाई दूज पर दिखें रॉयल और ट्रेंडी, ट्राई करें ये 6 स्टाइलिश Farshi Salwar Suit डिज़ाइन
