Netflix Top 10: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक फिल्म ने धूम मचाई हुई है. अगर आप ये सोच रहे हैं कि वो फिल्म सैयारा है, तो आप गलत है.
13 October, 2025
Netflix Top 10: भारतीय सिनेमा सिर्फ सिनेमाघरों में ही नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी अपना जलवा बिखेर रहा है. मोहित सूरी की सैयारा और धड़क 2 जैसी फिल्मों की ओटीटी सक्सेस के बाद एक और मूवी ऑडियन्स का दिल जीत रही है. इस कम बजट की फिल्म ने पहले थिएटर्स और अब ओटीटी पर गदर मचा दी है. हिंट के लिए आपको बता दें कि ये एक इंडियन एनिमेटेड मूवी है, जिसने नेटफ्लिक्स के ग्लोबल चार्ट पर तहलका मचा दिया है.

फिल्म का क्रेज
मूवी का नाम है महावतार नरसिम्हा जो एक ऐसी पौराणिक एनिमेटेड फिल्म जो लगातार तीसरे हफ्ते भी नेटफ्लिक्स (Netflix) की ग्लोबल टॉप 10 नॉन इंग्लिश फिल्मों की लिस्ट में बनी हुई है. डायरेक्टर अश्विन कुमार की इस फिल्म को अब तक नेटफ्लिक्स पर 1.3 मिलियन व्यूज और करीब 2.9 मिलियन वॉच आवर्स मिल चुके हैं. ये भारत और मालदीव दोनों देशों में टॉप 10 सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में शामिल है. भारत में इसे दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म का दर्जा मिला है. इसी से आप फिल्म की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Kalyani Priyadarshan की lokah अब OTT पर मचाएगी धमाल, जानिए कब और कहां देख पाएंगे सुपरहिट फिल्म

शानदार कहानी
हालांकि, इस हफ्ते महावतार नरसिम्हा की रैंकिंग चौथे से 7वें नंबर पर खिसकी है. लेकिन फिर भी ये नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बनी हुई है. महाअवतार नरसिम्हा की कहानी भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिंह पर बेस्ड है, जो आधे मनुष्य और आधे सिंह के रूप में हैं. नरसिंह अवतार में वो राक्षस हिरण्यकशिपु का अंत करते हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे धर्म की रक्षा के लिए भगवान विष्णु हर युग में अलग-अलग रूप लेकर अधर्म का नाश करते हैं.

धमाकेदार फ्रेंचाइजी
महावतार नरसिम्हा फिल्म एक 7 पार्ट की फ्रेंचाइज़ी की पहली कड़ी है. इसमें विष्णु भगवान के 10 अवतारों को दिखाया जाएगा. 15 करोड़ रुपये के बजट में थिएट्रिकल रिलीज़ में महावतार नरसिम्हा ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, बात करें नेटफ्लिक्स के ग्लोबल चार्ट को, तो महाअवतार नरसिम्हा के अलावा अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 और सिद्धांत चतुर्वेदी-त्रिप्ती डिमरी की धड़क 2 भी छाई हुई है. जहां सन ऑफ सरदार 2 ने इस हफ्ते 2.6 मिलियन व्यूज और 6.2 मिलियन वॉच आवर्स मिला. जबकि धड़क 2 को 2 मिलियन व्यूज मिले.
यह भी पढ़ेंः Deepika Padukone के हिजाब पहनने पर छिड़ी बहस, Abu Dhabi टूरिज्म एड ने सोशल मीडिया पर मचा दी हलचल
