Google to invest $15 billion in AI Hub : गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि गूगल अगले 5 वर्षों में भारत में 15 अरब डॉलर का निवेश करेगा.
Google to invest $15 billion in AI Hub : गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने मंगलवार यानी आज बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से बात की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि गूगल अगले 5 सालों में भारत में 15 अरब डॉलर का निवेश करेगा. इसके साथ ही उन्होंने विशाखापत्तनम में एक विशाल डाटा सेंटर और AI केंद्र की स्थापना की भी घोषणा की है.
विशाखापत्नम के लिए हुआ बड़ा एलान
यहां पर बता दें कि गूगल ने विशाखापत्नम में एक विशाल डाटा सेंटर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस का एलान किया है. सेंटर अमेरिका के बाहर उसका सबसे बड़ा AI हब होने वाला है और कहा कि वह अगले 5 वर्षों में भारत में 15 अरब डॉलर का निवेश करेगा. भारतीय मूल के सीईओ ने इस कदम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि यह हब गीगावाट-स्तरीय कंप्यूटिंग क्षमता, एक नया अंतर्राष्ट्रीय सबसी गेटवे और बड़े पैमाने पर ऊर्जा अवसंरचना को एक साथ लाएगा.
पोस्ट कर दी जानकारी
गूगल और आंध्र प्रदेश सरकार के बीच समझौते पर हस्ताक्षर होने के तुरंत बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि इसके माध्यम से हम अपनी उद्योग-अग्रणी प्रौद्योगिकी को भारत में उद्यमों और उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाएंगे, एआई नवाचार को गति देंगे और देश भर में विकास को गति देंगे.
होगा पहला AI हब
गौरतलब है कि यह गूगल का यह पहला AI हब होने वाला है. वह इसके लिए भारतीय AI इंजीनियरों को भी मौका देगा. थॉमस कुरियन ने इवेंट के दौरान बताया कि गूगल भारत में पिछले 21 सालों से काम कर रही है और 14 हजार से ज्यादा भारतीय उससे जुड़े हैं.
पीएम मोदी का भी किया जिक्र
सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी को लेकर कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने का शानदार अनुभव रहा. हमने विशाखापट्टतम में बनने वाले गूगल के पहले AI हब का प्लान शेयर किया.
यह भी पढ़ें: दीपावली से पहले सोने की चमक से बढ़ी टेंशन, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा; यहां पर जान लें ताजा रेट
