WTC 2025-27 Schedule : शुभमन गिल के कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच जीतकर भारत ने अच्छी शुरुआत की है. हालांकि, अब टीम को साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेलना है.
WTC 2025-27 Schedule : भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत बेहद शानदार अंदाज में की है. इस कड़ी में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से अपनी पहली जीत अपने नाम दर्ज की है. लगातार मिली 2 हार के बाद टीम इस बार किसी भी कीमत पर ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी. आने वाले समय में टीम और कई टीम के साथ भिड़ने वाली है. इनमें साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का नाम शामिल है.
पॉइंट्स टेबल में भारत तीसरे नंबर पर
वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद नवीनतम पॉइंट्स टेबल के मुताबिक भारत 61.90 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया 100 प्रतिशत और श्रीलंका 66.67प्रतिशत फिलहाल उससे आगे दिखाई दे रहे हैं. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि भारत अभी तक इस साइकिल में दो सीरीज खेल चुका है, वहीं, कई टीमें अपने अभियान की शुरुआत कर रही हैं. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका फिलहाल अपनी पहली सीरीज खेल रहे हैं, वहीं न्यूजीलैंड ने अब तक कोई भी टेस्ट नहीं खेला है.
WTC 2025-27 में भारत का शेड्यूल
साउथ अफ्रीका- भारत में 2 नवंबर 2025
श्रीलंका- श्रीलंका में 2 अगस्त 2026
न्यूजीलैंड- न्यूजीलैंड में 2 अक्टूबर 2026
ऑस्ट्रेलिया- भारत में 5 फरवरी–मार्च 2027
यह भी पढ़ें: गिल की कप्तानी में पहली टेस्ट सीरीज में भारत ने दर्ज की जीत, वेस्टइंडीज को 7 विकेट से चटाई धूल
घर में ही भिडेंगे साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया
टीम इंडिया ने अपनी दो सीरीज अपनी सरजमीं पर होंगी जोकि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली है. नवंबर 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज भारतीय खिलाड़ियों के लिए अहम साबित होगी, क्योंकि यह WTC फाइनल की रेस में बढ़त गेन करवा सकती है. इसके बाद फरवरी-मार्च 2027 में भारत की मेजबानी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी होगी, जो इस साइकिल की सबसे हाई-वोल्टेज सीरीज मानी जा रही.
मुश्किलों से गुजरना पड़ेगा
इतना ही नहीं टीम इंडिया को विदेश में मुश्किल सीरीजों से गुजरना पड़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि करीब 9 साल के बाद साल 2026 में भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी. इसके बाद से अक्टूबर 2026 में टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच खेलेगी. यह वही सरजमीं है, जहां भारत 2009 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है.
यह भी पढ़ें: मंधाना के पास इतिहार रचने का शानदार मौका, AUS के खिलाफ मुकाबले में हो सकता है कारनामा
