Home राज्यBihar JDU ने बिहार चुनाव के लिए जारी की दूसरी लिस्ट, 4 मुस्लिम और 9 महिलाओं को दिया टिकट

JDU ने बिहार चुनाव के लिए जारी की दूसरी लिस्ट, 4 मुस्लिम और 9 महिलाओं को दिया टिकट

by Live Times
0 comment
JDU 2nd Candidate List Announced

JDU 2nd Candidate List Announced : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए JDU ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इनमें 44 प्रत्याशियों के नाम शामिल किए गए हैं.

JDU 2nd Candidate List Announced : बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए JDU ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस दौरान इस लिस्ट में 44 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. इसकी घोषणा के साथ ही JDU ने अपने कोटे की सभी 101 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. JDU उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में कैबिनेट मंत्री विजेंद्र यादव को सुपौल से टिकट मिला है. फुलपरास से शीला मंडल को टिकट दिया गया है. वहीं, लिस्ट में 9 महिलाओं को भी टिकट मिला है. जबकि 4 मुस्लिम नेताओं को भी टिकट दिया गया है.

4 मुस्लिम नेताओं को मिला टिकट

JDU ने इस बार विधानसभा चुनाव में चार मुस्लिम नेताओं को टिकट दिया है। अमौर से सबा ज़फ़र, जोकीहाट से मंज़र आलम, अररिया से शगुफ्ता अज़ीम और चैनपुर से मोहम्मद ज़मा खान को प्रत्याशी घोषित किया गया है। जेडीयू की पहली लिस्ट में एक भी मुस्लिमों को टिकट नहीं मिला था।

इन महिलाओं को मिला टिकट

जारी की गई लिस्ट में इस बार विधानसभा चुनाव में 4 मुस्लिम नेताओं को टिकट दिया है. इनमें अमौर से सबा जफर, जोकीहाट से मंजर आलम, अररिया से शगुफ्ता अजीम और चैनपुर से मोहम्मद जमा खान को उम्मीदवार बनाया गया है. यहां पर बता दें कि JDU की पहली लिस्ट में एक भी मुस्लिमों को टिकट नहीं दिया गया है.

इन महिलाओं को भी दिया गया टिकट

  • केसरिया से शालिनी मिश्रा
  • शिवहर से श्वेता गुप्ता
  • बाबूबरही से मीना कुमारी कामत
  • फुलपरास से शीला कुमारी मंडल
  • त्रिवेणीगंज से सोनम रानी सरदार
  • अररिया से शगुफ्ता अजीम
  • धमदाहा से लेशी सिंह
  • बेलागंज से मनोरमा देवी
  • और नवादा से विभा देवी यादव

देखें पूरी लिस्ट :-

  • वाल्मीकिनगर-श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंक सिंह
  • सिकटा-श्री समृद्ध वर्मा
  • नरकटिया-श्री विशाल साह
  • केसरिया-श्रीमती शालिनी मिश्रा
  • शिवहर-श्रीमती श्वेता गुप्ता
  • सुरसंड-श्री नागेन्द्र राऊत
  • रून्नीसैदपुर-श्री पंकज मिश्रा
  • हरलाखी-श्री सुधांशु शेखर
  • बाबूबरही-श्रीमती मीना कामत
  • फुलपरास-श्रीमती शीला मंडल
  • लौकहा-श्री सतीश साह
  • निर्मली-श्री अनिरुद्ध प्रसाद यादव
  • पिपरा-श्री राम विलास कामत
  • सुपौल-श्री विजेन्द्र प्रसाद यादव
  • त्रिवेणीगंज (अ.जा.)-श्रीमती सोनम रानी सरदार
  • रानीगंज (अ.जा.)-श्री अचमित ऋषिदेव
  • अररिया-श्रीमती शगुफ्ता अजीम
  • जोकीहाट-जनाब मंजर आलम
  • ठाकुरगंज-श्री गोपाल अग्रवाल

यह भी पढ़ें: This Time Nothing is Well in NDA, सीट बंटवारे के बीच उपेंद्र कुशवाहा के बयान से हलचल तेज

  • अमौर- श्री सबा जफर
  • रुपौली-श्री कलाधर मंडल
  • धमदाहा-श्रीमती लेशी सिंह
  • कदवा- श्री दुलालचंद्र गोश्वामी
  • मनिहारी(अ.ज.जा.)- श्री शंभु सुमन
  • बरारी- विजय सिंहह निषाद
  • गोपालपुर- बुलो मंडल
  • सुलतानगंज- ललित नारायण मंडल
  • कहलगांव- शुभानंद मुकेश
  • अमरपुर- श्री जयंत राज
  • धोरैया (अ.जा.)-श्री मनीष कुमार
  • बेलहर- श्री मनोज यादव
  • चैनपुर- मो० जमा खान
  • करगहर- श्री बशिष्ठ सिंह
  • काराकाट- श्री महाबली सिंह
  • नोखा- श्री नागेन्द्र चन्द्रवंशी
  • जहानाबाद -श्री चंद्रेश्वर चन्द्रवंशी
  • घोसी- श्री ऋतुराज कुमार
  • नबीनगर- श्री चेतन आनंद
  • रफीगंज- श्री प्रमोद कुमार सिंह
  • बेलागंज- श्रीमती मनोरमा देवी
  • नवादा- श्रीमती विभा देवी
  • झाझा- श्री दामोदर रावत
  • चकाई- श्री सुमित कुमार सिंह
  • कुर्था- पप्पू कुमार वर्मा

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने किया राघोपुर सीट से नामांकन दाखिल, साथ में रहे माता-पिता

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?