Throw These Things From House On Diwali : इस साल 20 अक्टूबर को दुनियाभर में दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में अपने घर में साकारात्मक ऊर्जा के लिए इन चीजों पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
Throw These Things From House On Diwali : पूरे देश में इस साल दीपावली का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा. ऐसे में अपने घरों में साकारात्मक ऊर्जा के लिए लोग पूजा-पाठ भी करते हैं. दीपावली के समय साफ-सफाई का भी बहुत महत्व होता है. लेकिन कई बार हम ऐसी चीजें घर में रख लेते हैं जो मां लक्ष्मी को नाराज कर देती हैं. इतनी ही नहीं वह घर के वास्तप दोष का कारण बन जाते हैं. इन चीजों का खराब असर आपके आर्थिक स्तिथि पर भी पड़ता है. ऐसे में दीपवाली के साफ-सफाई के समय इन चीजों को घर से बाहर फेंक दें तोकि मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे.
पुरानी या टूटी घड़ी
पुरानी या टूटी घड़ी घर में नाकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती है. इससे न केवल घर की समृद्धि और सौभाग्य में रुकावट आती है बल्कि परिवार के सदस्यों के जीवन में अशांति भी ला सकती हैं.
जंग लगे हुए लोहे
वहीं, दीपावली के समय घर में मौजूद जंग लगे लोहे के बर्तन या अन्य चीजों को घर में रखने से अशांति और अशुभता फैलती है. यह घर के वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती है. माना जाता है कि इन चीजों को घर में रखने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें: Ahoi Ashtami Daan: इस अहोई अष्टमी इन चीजों का करें दान, होगा सुख-समृद्धि का वास; संतान को मिलेगी तरक्की
पुराने जूते
माना जाता है कि घर में पुराने और फटे जूते रखने के कारण आपके जीवन में धन और समृद्धि की दिक्कत होती है. यह घर में अव्यवस्था और नकारात्मक ऊर्जा का संकेत होता है. जिन घरों में फटे जूते प्रवेश द्वार पर रखते हैं उनके घरों में लक्ष्मी का वास नहीं होता है.
खंडित मूर्तियां
घरों में कभी भी खंडित मूर्तियों को जगह नहीं देनी चाहिए. इसे अशुभता का प्रतीक माना जाता है. खंडित मूर्तियां आपके घर के वातावरण को नाकारात्मक बना देती हैं. दीपावली के साफ-सफाई के दौरान इन मूर्तियां को घर के बाहर फेंक दें.
यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: इस साल कब मनाया जाएगा Chhath Puja, जानें पहले दिन से आखिरी दिन का शुभ मुहूर्त
