Cyber Fraud: मुंबई में साइबर ठगों ने व्यवसायी को डिजिटल अरेस्ट कर 58 करोड़ रुपये झटक लिए. ठगों ने खुद को CBI अधिकारी बताया और गिरफ्तारी का डर दिखाया.
Cyber Fraud: मुंबई में साइबर ठगों ने व्यवसायी को डिजिटल अरेस्ट कर 58 करोड़ रुपये झटक लिए. ठगों ने खुद को CBI अधिकारी बताया और गिरफ्तारी का डर दिखाया. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मुंबई के एक 72 वर्षीय व्यवसायी के साथ डिजिटल धोखाधड़ी में कथित तौर पर ईडी और सीबीआई अधिकारी बनकर 58 करोड़ रुपये की ठगी की गई. अधिकारियों ने बताया कि यह ठगी किसी व्यक्ति से जुड़े सबसे बड़े ‘डिजिटल गिरफ्तारी’ साइबर धोखाधड़ी मामलों में से एक है. महाराष्ट्र साइबर विभाग मामले की जांच कर रहा है. विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
पत्नी को भी बनाया बंधक
इस धोखाधड़ी में ठगों ने ऑडियो और वीडियो कॉल के जरिए व्यवसायी से संपर्क किया. खुद को कानून प्रवर्तन अधिकारी बताकर उसे धमकाया और पैसे देने के लिए मजबूर किया. मालूम हो कि डिजिटल गिरफ्तारी एक बढ़ता हुआ साइबर अपराध है, जहां धोखेबाज सरकारी एजेंसियों के कर्मियों का रूप धारण कर पीड़ितों को बंधक बनाने की धमकी देकर उनसे पैसे ऐंठते हैं. इस मामले की जांच जारी है और अधिकारियों ने लोगों से ऐसे धोखाधड़ी वाले कॉल से सावधान रहने की अपील की है. अधिकारी ने बताया कि व्यवसायी डर गया क्योंकि वीडियो कॉल करने के बाद उसे और उसकी पत्नी को डिजिटल गिरफ्तारी के तहत रखा गया था. धोखेबाजों ने पीड़ित व्यवसायी को बताए बैंक खातों में पैसे जमा करने के लिए कहा.
18 बैंक खातों में भेजा गया पैसा
अधिकारी ने कहा कि पीड़ित ने लगभग दो महीने के अंतराल में आरटीजीएस के माध्यम से कई बैंक खातों में 58 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है और उन्होंने शिकायत के साथ साइबर पुलिस से संपर्क किया. साइबर अधिकारियों ने पिछले हफ्ते भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया. अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस ने वित्तीय मामलों का विश्लेषण किया और पाया कि पैसा कम से कम 18 बैंक खातों में स्थानांतरित किया गया था. अधिकारियों ने तुरंत बैंक अफसरों से संपर्क कर कई बैंक खातों में स्थानांतरित की गई राशि को फ्रीज करने के लिए कहा.
ये भी पढ़ेंः सांपों के केस में एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की बढ़ीं मुश्किलें, चार्जशीट दाखिल
