Diwali Gifts Ideas : दीपावली पर हर कोई मिठाई के साथ अपनों को गिफ्ट भी देता है. लेकिन अगर इस बार आप कुछ अलग देने का सोच रहे हैं तो हम इसके लिए आइडिया लेकर आए हैं.
Diwali Gifts Ideas : जल्द ही दीपावली के त्योहार आने वाला है. इसके लिए घरों में तैयारी शुरू हो गई है. दीपावली का पर्व का उत्साह देशभर में देखने को मिल रहा है. ऐसे में इस पर्व को आप अपने अपनों के साथ मनाते हैं और उन्हें मिठाई के साथ कुछ गिफ्ट्स भी देते हैं. वहीं, अगर आप इस साल कुछ अलग देने का सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. गिफ्ट लेते समय हमेशा लोगों के मन में होता है कि वह कुछ ऐसा दें जो सामने वाले को पसंद आए. तो चलिए जान लेते हैं कि इस साल आप सबको क्या गिफ्ट देने वाले हैं.
हैंडमेड गिफ्ट्स’

इस फेस्टिवल सीजन आपको एक दूसरे को मिठाई जरूर देनी चाहिए. लेकिन अगर आप हैंडमेड मिठाई या फिर चॉकलेट बनाते हैं तो सामने वाले को बहुत ही स्पेशल फील होगा. इसे बनाना बेहद आसान है और आप चाहे तो इसे ऑनलाइन भी देख सकते हैं. इस दौरान आप नारियल बर्फी, बेसन के लड्डू, नमकीन मठरी या चकली बना सकते हैं. इन्हें एक बेहद खूबसूरत डिब्बों में पैक करें और इसके साथ खुशबू वाली डाई कैंडल या डेकोरेट किए हुए दीए भी दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Bangles For Ethnic Wear: इस गणेश चतुर्थी चूड़ियों की खनक के साथ परंपरा से ट्रेंड को करें रौशन
पूजा की सामग्री

दीवाली के शुभ मौके के लिए आप अपने रिश्तेदारों को पूजा का सामान भी दे सकते हैं. सभी लोग अपने घर में इस मौके पर पूजा करते हैं. ऐसे में आप उन्हें एक छोटी सी डेकोरेट आरती थाली गिफ्ट कर सकते हैं. इनमें कपूर, अगरबत्ती, छोटी घंटी, कुमकुम और चावल हो सकते हैं. इसे अच्छी तरह से पैकिंग करके आप इसे गिफ्ट कर सकती हैं.
पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स

आप चाहें तो इस दीवाली अपने दोस्तों को पर्सनलाइज्ड मग, किचन का सामान, फोटो फ्रेम या कैलेंडर गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमें उनकी तस्वीर हो. इस तरह के तोहफे उन्हें बहुत पसंद आएंगे.
स्मार्ट वॉच

स्मार्ट वॉच भी गिफ्ट करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. दीवाली के समय स्मार्ट वॉच पर कई तरह के ऑफर्स भी रहते हैं. ऐसे में आप अपने रिश्तेदारों, दोस्तों या करीबियों को स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Earrings For Festive Season : इन त्योहारों पर अपने इंडियन वियर के साथ पहनें इयररिंग्स के ये खास डिजाइन
