Bangles For Ethnic Wear: हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दौरान महिलाएं खूब सजती-सवरती हैं.
Bangles For Ethnic Wear: महिलाओं को सजती-सवरने का बहुत शौक होता है. वहीं, अगर कोई त्योहार हो तो वह और भी ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहती हैं. ऐसे में गणेश चतुर्थी का त्योहार बेहद नजदीक है और फिर चाहे पुरुष हो या महिला इस पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं. इस त्योहार पर महिलाएं अच्छे कपड़ों के साथ-साथ अपने हाथों को खूबसूरत दिखाने के लिए चूड़ियां भी पहनती हैं. ऐसे में अगर आप गणेश चतुर्थी के लिए चूड़ियों की शॉपिंग करने जा रही हैं तो उससे पहले ये डिजाइन जरूर देख लें.
कांच की चूड़ियां

साड़ी हो या सूट कांच की चूड़ियां हर आउटफिट के साथ अच्छी लगती हैं. ये दिखने में सिंपल होते हैं लेकिन बेहद खूबसूरत लगते हैं. आप इस तरह की चूड़ियां इस गणेश उत्सव में स्टाइल कर सकती हैं.
नग चूड़ियां

नग लगी चूड़ियां भी महिलाओं को खूब पसंद आती हैं. नग वाली चूड़ियां साड़ी या लहंगे के साथ कमाल की लगती हैं. ये आपके लुक को ट्रेडिशनल बना देती हैं और बहुत रॉयल लगती हैं.
चूड़ा

अगर आपकी अभी -अभी शादी हुई है तो आप गणेश चतुर्थी के मौके पर इस तरह के चूड़ा स्टाइल कर सकती हैं. ये आपके हाथों की खूबसूरती को और भी ज्यादा बड़ा देते हैं और आपके पूरे लुक को कॉम्प्लीमेंट करते हैं.
कुंदन चूड़ियां

कुंदन डिजाइन की चूड़ियां आपको महारानियों वाला लुक देती हैं. ये आपकी ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा देती हैं. गणेश चतुर्थी के खास मौके पर आप इस तरह की चूड़ियां पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Color Combination : गर्मियों में ये कलर कॉम्बिनेशन आपके लुक को बनाएंगे कूल, हर कोई आपको करेगा कॉपी
