Stylish Earrings For Festive Season : त्योहारों का समय है और शॉपिंग का दौर जल्द ही शुरू होने वाला है. अक्सर महिलाएं त्योहारों पर इंडियन वियर कैरी करती हैं. इसके साथ ही वह कई ज्वेलरी भी कैरी करती हैं.
Stylish Earrings For Festive Season : त्योहारों का समय बेहद पास है और जल्द ही लोग इस खास मौके के लिए शॉपिंग शुरू करने वाले हैं. अक्सर ही महिलाएं त्योहारों के समय इंडियन वियर कैरी करती हैं. इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए वह ज्वेलरी की मदद लेती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए इयररिंग के स्टाइलिश और क्लासी डिजाइन लेकर आए हैं. ये आपको बेहद खूबसूरत दिखाएंगे और आपके त्योहारों की चमक को और भी ज्यादा बढ़ा देंगे.
हैवी इयररिंग्स

इस तरह के मोती वाले हैवी इयररिंग्स त्योहारों पर कमाल लगते हैं. ये आपके इंडियन वियर को और भी ज्यादा खास बनाते हैं. इस तरह के इयररिंग दिखने में हैवी पर पहनने में बहुत लाइट होते हैं.
यह भी पढ़ें: Bangles For Ethnic Wear: इस गणेश चतुर्थी चूड़ियों की खनक के साथ परंपरा से ट्रेंड को करें रौशन
झुमका विथ चेन

झुमका के साथ चेन का फैशन आजकल बहुत ट्रेड में हैं. इस तरह के इयररिंग के डिजाइन साड़ी, सूट या लहंगे के साथ बहुत खूबसूरत लगते हैं. आप इन्हें हर ओकेजन पर स्टाइल कर सकती हैं.
कुंदन झुमका

कुंदन वाले झुमके भी बेहद शानदार लगते हैं. हैवी सूट पर इस तरह के झुमके आपके लुक को बहुत रॉयल बना देते हैं. आप इन्हें त्योहारों से लेकर शादी तक के ओकेजन पर पहन सकती हैं.
लेयर डिजाइन

लेयर डिजाइन इंडियन के साथ-साथ आपके लुक को मॉडर्न टच देते हैं. इस तरह के डिजाइन हर लुक के साथ ग्लैमरस लगते हैं. तो इन त्योहारों पर आप इस तरह के इयररिंग कैरी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Dupatta With Simple Suit : सिंपल से सूट के साथ Dupatta के स्टाइलिश डिजाइन आपके लुक में लगा देंगे चार चांद
