Karnataka News : कर्नाटक कैबिनेट ने फैसला किया कि गृह विभाग, कानून विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा जारी पिछले आदेशों को एक साथ लाकर एक नया नियम तैयार करेंगे. जहां पर संगठन के गैर-कानूनी कार्यों को नियंत्रित किया जाएगा.
Karnataka News : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे (Priyank Kharge) ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) को पत्र लिखकर स्कूल और कॉलेजों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शाखा को लगाने पर प्रतिबंध की मांग की थी. इसी कड़ी में कर्नाटक कैबिनेट ने गुरुवार को RSS की गतिविधियों को सड़कों पर मार्च निकालने या सरकारी स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करने से रोकने के लिए नियम बनाने का फैसला किया. कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि हम जो नियम बनाना चाहते हैं, वे सार्वजनिक स्थानों, सरकारी स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी परिसरों और सहायता प्राप्त संस्थानों से संबंधित हैं.
तीन विभाग मिलकर बनाएंगे नियम
कैबिनेट फैसला किया कि गृह विभाग, कानून विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा जारी पिछले आदेशों को एक साथ लाकर एक नया नियम तैयार करेंगे. अगले दो-तीन दिनों में नया नियम कानून और संविधान के दायरे में लागू किया जाएगा. हम किसी भी संगठन को नियंत्रित नहीं कर सकते, लेकिन अब से आप सार्वजनिक स्थानों या सड़कों पर अपनी मनमर्जी नहीं कर सकते. बस आपको जो भी करना है वह सरकार की अनुमति लेने के बाद ही करना होगा. प्रियांक खरगे ने कहा कि यह सरकार के विवेक पर निर्भर करता है कि वह ऐसी गतिविधियों को करने के लिए अनुमति दे या नहीं. यह उल्लेख करते हुए कि अनुमति देने के लिए कुछ मानदंड हैं.
संगठन को नहीं कर सकते नियंत्रित
मंत्री ने कहा कि आरएसएस को नियंत्रित नहीं कर सकते, लेकिन अब से आप सार्वजनिक स्थानों या सड़कों पर अपनी मनमर्जी नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि आप केवल अधिकारियों को सूचना देकर सड़क पर लाठी लहराते हुए नहीं चल सकते या पंथ संचलन (मार्च) नहीं निकाल सकते. ये सभी चीजें हमारे द्वारा लागू किए जाने वाले नियमों का हिस्सा होगी. बता दें कि प्रियांक खरगे ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में युवाओं का ब्रेनवॉश करने और संविधान के विरुद्ध विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. वहीं, BJP विधायक ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें संघ शताब्दी समारोह बर्दाश्त नहीं हो रहा है और यही वजह है कि वह इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संघ का कार्य गांव से लेकर वैश्विक स्तर पर फैल रहा है.
यह भी पढ़ें- भगोड़ों पर कसेगी नकेल, शाह ने विशेष जेल बनाने का दिया सुझाव; रेड नोटिस को लेकर कही ये बात
