Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में जहां एक तरफ तारीख का एलान हो गया है. वहीं, महागठबंधन की दो पार्टियों ने बछवाड़ा विधानसभा पर अपने उम्मीदवार मैदान पर उतार दिए हैं.
Bihar Election 2025 : आगामी बिहार विधानसभा की चुनावी की तारीखों का एलान हो चुका है और सभी राजनीतिक दल अब सीट बंटवारे के बीच अपने प्रत्याशी की सीट तय कर रही हैं. इसी बीच महागठबंधन में घटक दलों के बीच सहमति नहीं बनने के बाद किसी न किसी सीट पर सहयोगी मुकाबला देखने को मिल सकता है. इसी कड़ी में बिहार की बछवाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाकपा ने अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारा है, जबकि दोनों महागठबंधन का हिस्सा हैं. इस सीट पर कांग्रेस ने अपने युवा शाखा नेता प्रकाश गरीब दास को मैदान में उतारा है, जबकि भाकपा ने पूर्व विधायक अवधेश रॉय का नामांकन दाखिल किया है.
कांग्रेस ने जारी की 48 प्रत्याशी की पहली लिस्ट
वहीं, कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पार्टी RJD और वाम दलों समेत अपने गठबंधन सहयोगी के साथ बातचीत कर रहा है और भाकपा उम्मीदवार इस सीट से अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. कांग्रेस ने गुरुवार की रात आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी और अपने वर्तमान प्रत्याशियों को मैदान में उतारा. दूसरी तरफ राज्य इकाई के प्रमुख राजेश राम कुटुम्बा सीट से और कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान कदवा से शामिल हैं. कांग्रेस ने RJD समेत महागठबंधन के घटकों के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने से पहले ही उम्मीदवार की घोषणा कर दी. आपको बताते चलें कि पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है, जबकि दूसरे के लिए 20 अक्टूबर है.
2020 में कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ी थी चुनाव
I.N.D.I.A. ब्लॉक के सूत्रों के मुताबिक, RJD ने कांग्रेस की 61 सीटों की मांग पर सहमति जताई है और कुछ प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों पर बातचीत कर रही है, जिन पर कांग्रेस लगातार जोर देकर अपने पाले में करने में की कोशिश कर रही है. सूत्रों ने आगे बताया कि कांग्रेस के साथ-साथ महागठबंधन के अन्य घटक दल भी शेष सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे और इसके बाद काफी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी. 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारें थे और उसमें केवल 19 प्रत्याशियों ने ही जीत दर्ज की थी. बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव की वोटिंग 6 और 11 नवंबर को होगी, जबकि 14 तारीख को मतगणना की जाएगी.
यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले दिल्ली में ट्रैफिक बेकाबू: प्रमुख बाजारों में भारी जाम, पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द
