Trump On Russia-Ukraine War : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ व्हाइट हाउस में लंबी बैठक की है.
Trump On Russia- Ukraine War : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से व्हाइट हाउस में लंबी बैठक की है. इसके बाद से उन्होंने कीव और मॉस्को के लोगों से जहां वे हैं वहीं रुकने और अपने क्रूर युद्ध को समाप्त करने का आह्वान किया है. बता दें कि जेलेंस्की और उनकी टीम की दो घंटे से अधिक की बातचीत की मेजबानी के तुरंत बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर लिखा कि काफी खून-खराबा हो चुका है और संपत्ति की सीमाएं युद्ध और हिम्मत से तय हो रही हैं. उन्हें वहीं रुक जाना चाहिए जहां वे हैं. दोनों को जीत का दावा करने दो, इतिहास को फैसला करने दो!
मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने किया आग्रह
मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि आप युद्ध रेखा के अनुसार चलें, चाहे वह कहीं भी हो वरना यह बहुत जटिल हो जाता है. आप युद्ध रेखा पर रुक जाएं और दोनों पक्षों को घर लौट जाना चाहिए, अपने परिवारों के पास जाना चाहिए, हत्याएं बंद कर देनी चाहिए, और बस इतना ही होना चाहिए. ट्रंप का ये बयान बदलाव का संकेत दिखाई दे रहा है. हाल के हफ्तों में उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रति बढ़ती बेचैनी दिखाई और यूक्रेन को युद्ध जीतने में मदद करने के लिए ज्यादा खुलेपन से समाप्त करने को लेकर बात कही.
न्यूयॉर्क में वार्षिक संयुक्त राष्ट्र के बाद ट्रंप का रुख
बीते महीने न्यूयॉर्क में वार्षिक संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान जेलेंस्की से मुलाकात के बाद ट्रंप ने यहां तक कहा कि उनका मानना है कि यूक्रेनियन उस सारे क्षेत्र को वापस जीत सकते हैं जो उन्होंने फरवरी 2022 में पुतिन द्वारा आक्रमण शुरू करने के बाद से रूस से खो दिया है. यह ट्रंप के लिए एक नाटकीय बदलाव था, जिन्होंने पहले जोर देकर कहा था कि युद्ध समाप्त करने के लिए कीव को रूस से खोई हुई जमीन देनी होगी.
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने किया एक और दावा, PM मोदी को दोस्त बताते हुए कहा कि अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा…
ट्रंप ने पुतिन से फोन पर की बात
युद्ध पर ट्रंप का रुख गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ फोन पर लंबी बात करने के बाद बदला हुआ नजर आया. इसके बाद उन्होंने घोषणा की कि वे आने वाले हफ्तों में हंगरी के बुडापेस्ट में रूसी नेता से मिलने की योजना बना रहे हैं. इतन ही नहीं उन्होंने राष्ट्रपति जेलेंस्की को यह भी संकेत दिया कि वह उन्हें लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलें बेचने के खिलाफ हैं, यूक्रेनियों का मानना है कि यह हथियार पुतिन को बातचीत की मेज पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रस्ताव को लेकर बोला
व्हाइट हाउस में बातचीत करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि उनके पास एक प्रस्ताव है जिसके तहत यूक्रेन संयुक्त राज्य अमेरिका को अपने उन्नत ड्रोन प्रदान कर सकता है, जबकि वाशिंगटन कीव को टॉमहॉक क्रूज मिसाइल बेचेगा. लेकिन इस मुद्दे पर ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिकी आपूर्ति का लाभ उठाने में हिचकिचा रहे हैं, यह बात उन्होंने कुछ दिनों पहले कही थी कि वह यूक्रेन को रूस के आक्रमण से बचाने के लिए मिसाइलें भेजने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Ceasefire: ट्रंप ने फिर दी हमास को चेतावनी, कहा- नहीं रोका रक्तपात तो झेलने पड़ेंगे बुरे परिणाम
