Kantara: Chapter 1 Collection: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांताराः चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. कुछ ही दिनों में इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है.
18 October, 2025
Kantara: Chapter 1 Collection: कन्नड़ सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने रिलीज के सिर्फ दो हफ्तों में ही दुनिया भर में 717.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है. ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने न सिर्फ साउथ बल्कि पूरे भारत की ऑडियन्स को इम्प्रेस किया है. होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी ये फिल्म, साल 2022 की ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जो 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब फिल्म को लेकर हर तरफ चर्चा है. छोटे गांवों से लेकर ग्लोबल मार्केट तक, ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ को सुपरहिट का दर्जा मिल चुका है.

कहानी ने फिर छुआ दिल
ऋषभ शेट्टी ने इस बार भी अपनी दमदार एक्टिंग और फिल्म की कहानी से दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म में लोककथा, सस्पेंस और अध्यात्म का शानदार कॉम्बिनेशन है, जो ऑडियन्स को शुरू से अंत तक बांधे रखता है. क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को एक विजुअल ट्रीट बताया है. उनका कहना है कि ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के हर फ्रेम में सिनेमा की आत्मा बसती है. वहीं, फिल्म के मेकर्स ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- बॉक्स ऑफिस पर एक तूफान! ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने सिर्फ दो हफ्तों में दुनिया भर में 717.50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस दीवाली अपने नज़दीकी सिनेमाघरों में देखें ब्लॉकबस्टर कांतारा.
यह भी पढ़ेंःक्यों देखें Thamma? मैडॉक की हॉरर कॉमेडी में वैंपायर की एंट्री, क्या जमेगी ताड़का और आलोक की केमिस्ट्री!
कांतारा का जादू
साल 2022 में रिलीज हुई ‘कांतारा’ ने मूवी लवर्स को ये सिखाया था कि अच्छी कहानी किसी भाषा की मोहताज नहीं होती. अब फिल्म के प्रीक्वल यानी ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया और भारतीय लोककथाओं को ग्लोबल प्लेटफॉर्म तक पहुंचा दिया.
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, म्यूजिक और कल्चर रिच विजुअल्स ने ऑडियन्स को दीवाना बना दिया.

दीवाली का बेस्ट प्लान
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ अभी भी सिनेमाघरों में बढ़िया चल रही है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले हफ्तों में ये 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर सकती है. ऐसे में अगर आप दीवाली पर फैमिली के साथ कुछ स्पिरिचुअल, मिस्टिकल और इमोशनल देखना चाहते हैं, तो ‘कांतारा: चैप्टर 1’ आपके लिए परफेक्ट मूवी है. वैसे बात करें फिल्म की स्टार कास्ट की, तो ऋषभ शेट्टी की अलावा इसमें रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया, जयराम और प्रमोद शेट्टी जैसे एक्टर्स भी हैं.
यह भी पढ़ेंःAkshay Kumar के डीपफेक वीडियो पर हाई कोर्ट सख्त, AI के नकली वीडियो को बताया लोगों के लिए खतरनाक
