Home Top News ‘भारत ने हमेशा धर्म का पालन किया’, PM मोदी बोले- ऑपरेशन सिंदूर ने अन्याय का बदला लिया

‘भारत ने हमेशा धर्म का पालन किया’, PM मोदी बोले- ऑपरेशन सिंदूर ने अन्याय का बदला लिया

by Sachin Kumar
0 comment

PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने, देश की सभी भाषाओं को सम्मान देने, स्वास्थ्य को प्राथमिकता और योग को अपनाने का आग्रह किया.

PM Narendra Modi : दीपावली के अवसर पर पूरी दुनिया में धूम मची हुई थी और लोगों ने सजावट करने के साथ मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को बधाइयां दीं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को देशवासियों के नाम एक पत्र लिखा. इस संदेश में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) और नक्सलवाद (Racism) के खिलाफ लड़ाई की सफलताओं पर प्रकाश डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ऐसे में स्थिरता का प्रतीक बनकर उभरा है जब दुनिया संकट से जूझ रही है. इसके अलावा पीएम मोदी ने जीएसटी की दरों को कम करने के फैसले को अपनी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया और कहा कि जीएसटी बचत उत्सव के दौरान नागरिक हजारों करोड़ रुपये बचा रहे हैं.

PM मोदी ने किया देशवासियों से आग्रह

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने, देश की सभी भाषाओं को सम्मान देने, स्वास्थ्य को प्राथमिकता और योग को अपनाने का आग्रह किया. पीएम मोदी ने देश को लिख पत्र में कहा कि ये सभी प्रयास हमें तेजी से विकसित भारत की ओर ले जाएंगे. यह पत्र उन्होंने स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत INS विक्रांत पर नौसेना कर्मियों के साथ दीवाली मनाने के एक बाद लिखा है. उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों को ऊर्जा और उत्साह से भरे दीपावली के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण के बाद यह दूसरी दीपावली है.

अन्याय से लड़ने का साहस

पीएम मोदी ने कहा कि भगवान राम हमें धर्म का पालन करना सिखाते हैं और अन्याय से लड़ने का साहस भी देते हैं. इसका जीता जागता उदाहरण हमने कुछ महीने पहले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने न केवल धर्म का पालन किया, बल्कि अन्याय का बदला भी लिया. उन्होंने कहा कि यह दीपावली के अवसर पर पहली बार देश के दूर दराज इलाकों में दीप जलाए जाएंगे. मोदी ने कहा कि ये वे जिले है जहां नक्सलवाद और माओवादी आतंकवाद का जड़ से सफाया हो चुका है. हाल के दिनों में हमने कई लोगों को हिंसा का रास्ता छोड़कर विकास मुख्यधारा भी शामिल होते और हमारे देश के संविधान में आस्था व्यक्त करते देका है. यह देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

नवरात्रि पर लागू की गईं GST

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ-साथ देश ने हाल के दिनों में अगली पीढ़ी सुधारों की भी शुरुआत की है. मोदी ने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन कम जीएसटी दरें लागू की गईं. इस जीएसटी बचत उत्सव के दौरान नागरिकों हजारों करोड़ रुपये से बचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न संकटों से जूझ रही दुनिया के बीच भारत में स्थिरता बनी हुई है. उन्होंने कहा कि हम निकट भविष्य में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर हैं. प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि नागरिकों की प्राथमिकता जिम्मेदारी राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करना है.

यह भी पढ़ें- दीवाली के बाद निकला दिल्ली की हवा का दम, आतिशबाज़ी के बाद हर तरफ Red Zone का अलार्म

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?