Home Top News युगांडा में भीषण सड़क हादसा: आधी रात को हुआ मौत का सफर, दो बसों की टक्कर में 63 की मौत

युगांडा में भीषण सड़क हादसा: आधी रात को हुआ मौत का सफर, दो बसों की टक्कर में 63 की मौत

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Uganda road accident

Uganda road accident: पश्चिमी युगांडा के एक राजमार्ग पर बुधवार तड़के दो बसें और दो अन्य वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई.

Uganda road accident: पश्चिमी युगांडा के एक राजमार्ग पर बुधवार तड़के दो बसें और दो अन्य वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह पूर्वी अफ्रीकी देश में हाल के वर्षों में हुई सबसे भीषण सड़क दुर्घटनाओं में से एक थी. उत्तरी युगांडा के एक प्रमुख शहर गुलु के राजमार्ग पर स्थानीय समयानुसार आधी रात के बाद हुई इस दुर्घटना में कई अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, विपरीत दिशाओं में जा रहे दो बस चालकों ने अन्य वाहनों को ओवरटेक करने का प्रयास किया और किरयांडोंगो शहर के पास आपस में टकरा गए.

ओवरटेकिंग के दौरान हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि दोनों बसें ओवरटेकिंग के दौरान आमने-सामने टकरा गईं. युगांडा और पूर्वी अफ्रीका में अन्य जगहों पर सड़क दुर्घटनाएं आम हैं, जहां सड़कें अक्सर संकरी होती हैं. पुलिस आमतौर पर ऐसी दुर्घटनाओं के लिए तेज गति से वाहन चलाने वालों को दोषी ठहराती है. अगस्त में दक्षिण-पश्चिमी केन्या में एक बस खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम 25 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. युगांडा में हाल ही में दुर्घटना में मरने वालों की संख्या असामान्य रूप से अधिक है. रेड क्रॉस की प्रवक्ता इरेन नाकासीता ने बताया कि हादसा भीषण था. हादसे के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. लोगों की मदद से सभी घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया. कहा कि ज़्यादातर घायलों का इलाज पास के एक सरकारी अस्पताल में चल रहा है. युगांडा में 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में 5,144 लोग मारे गए.

ओवरटेकिंग से बचने की सलाह

आधिकारिक पुलिस आंकड़ों के अनुसार, यह संख्या 2023 में 4,806 और 2022 में 4,534 से बढ़कर हाल के वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए या घायल हुए लोगों की कुल संख्या में चिंताजनक वृद्धि दर्शाती है. पुलिस की नवीनतम अपराध रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 में दर्ज सभी दुर्घटनाओं में से 44.5% लापरवाही से ओवरटेकिंग और तेज़ गति के कारण हुईं. पुलिस ने नवीनतम दुर्घटना के बाद अपने बयान में कहा कि जैसे-जैसे जांच जारी है, हम सभी वाहन चालकों से सड़कों पर अधिकतम सावधानी बरतने का आग्रह करते हैं. विशेष रूप से चालक खतरनाक और लापरवाह ओवरटेकिंग से बचें, जो देश में दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में से एक है. युगांडा पुलिस ने बताया शहर में सड़क हादसों को रोकने के लिए जल्द ही विशेष अभियान चलाया जाएगा. चालकों को सड़क सुरक्षा का पालन करते हुए ओवरटेक न करने की सलाह की जाएगी. जिससे यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा हो सके.

ये भी पढ़ेंः फटकार का खौफनाक अंजाम: दिल्ली में ड्राइवर ने की मालिक के बेटे की हत्या, आरोपी फरार, टीमें गठित

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?