Radhika Merchant Diwali Look: दीवाली की चमक में कई सेलिब्रिटीज दमके, लेकिन सबसे ज्यादा शाइनी रहा अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट का लुक.
22 October, 2025
Radhika Merchant Diwali Look: दीवाली की चमक में हर कोई चमकता है, लेकिन जब बात अंबानी परिवार की हो, तो ग्लैमर और ग्रेस दोनों ही नए लेवल पर पहुंच जाते हैं. ऐसे में इस बार अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने अपने दीवाली लुक से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. गुलाबी रंग के चमचमाती अनारकली में सजी राधिका किसी रॉयल पोर्ट्रेट से कम नहीं लग रही थीं.

राधिका का दीवाली लुक
राधिका मर्चेंट ने दीवाली पर डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला का कस्टम मेड रोज़ पिंक टिश्यू अनारकली सूट पहना. दीवाली की रोशनी में उनका आउटफिट खूब चमक रहा था. इस फुल-स्कर्टेड अनारकली में फिटेड बॉडिस और कॉलर बेस था, जिसके ऊपर लाइट गोल्डन अंडरटोन वाले एंगरखा स्टाइल जैकेट था. राधिका के इस आउटफिट की असली जान थी उस पर की गई मरोडी कढ़ाई, जो अबू जानी और संदीप खोसला की पहचान बन चुकी है. सोने की ज़री से की गई कढ़ाई को कॉपर रंग के तांबा टिक्की सिक्विन्स से सजाया गया था. कफ्स और बॉर्डर पर गोटा, ज़री और मेटैलिक फ्रिंज की लेयर ने राधिका के अनारकली को और भी अट्रैक्टिव बना दिया.
यह भी पढ़ेंःइस फेस्टिव सीज़न साड़ी में दिखें स्टाइलिश, यहां देखें सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले 6 डिजाइनर ऑप्शन

जूलरी गेम
अब अगर जूलरी की बात करें, तो राधिका मर्चेंट ने अपने ट्रेडिशनल लुक को बड़े पोलकी ईयररिंग्स, कान चेन, स्टेटमेंट रिंग्स और डायमंड मंगलसूत्र के साथ एक्सेसराइज़ किया. इसके अलावा उन्होंने बालों को सेंटर पार्ट करके एक लो बन में बांधा और ताज़े फूलों के गजरे से सजाया. राधिका का मेकअप नैचुरल और ग्लोइंग था. इसके लिए उन्होंने ग्लोइंग स्किन, सॉफ्ट आईशैडो और लाइट ग्लॉसी लिप्स के साथ पूरे लुक को परफेक्ट टच दिया. वैसे राधिका मर्चेंट का ये लुक दीवाली पार्टी के लिए टाइमलेस क्लासिक था. अगर आप इसे थोड़ा लाइट बनाना चाहें तो गजरा हटाकर खुले बाल रख सकती हैं. इसके अलावा झुमकों की जगह सिंपल गोल्ड ईयररिंग्स और ब्राउन जूत्तियों के साथ अपने अनारकली सूट को पेयर कर सकती हैं. आने वाले वेडिंग सीजन के लिए आप इस तरह का लुक कैरी करके हर किसी की फेवरेट बन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः इस फेस्टिव सीज़न Pink बना New Red! आप भी अपने वॉर्डरोब में ज़रूर शामिल करें ये 6 गुलाबी साड़ियां
