Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर कहा, मैं पुतिन से बात करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता. यह बहुत निराशाजनक है.
26 October, 2025
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पूरी दुनिया में युद्ध रुकवाने का भूत सवार है. ट्रंप ने फिर एक बार दावा किया है कि उन्होंने भारत पाकिस्तान का युद्ध रुकवाया है. उनके मुताबिक वे रूस-यूक्रेन जंग भी रुकवाना चाहते हैं, लेकिन राष्ट्रपति पुतिन उनके रास्ते में रुकावट बन रहे हैं. पुतिन के साथ मीटिंग को लेकर जब उनसे सवाल किया गया, तो उन्होंने गुस्से में कहा ‘पुतिन से बात करके मैं अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता.’
पुतिन के सामने रख दी ये शर्त
राष्ट्रपति ट्रंप ने पुतिन से मीटिंग करने के लिए शर्त भी रख दी है. उन्होंने पुतिन से बात करने को समय की बर्बादी बताया है. ट्रंप ने कहा कि जब तक उन्हें यकीन नहीं हो जाता कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करने के लिए कोई समझौता तैयार है, तब तक वह पुतिन से नहीं मिलेंगे. ट्रंप ने कहा ‘ व्लादिमीर पुतिन के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन यह बहुत निराशाजनक है.
VIDEO | US President Donald Trump said, “Not gonna be wasting my time with Putin. I thought India-Pak war deal would've been tougher than the Russia-Ukraine ceasefire, but it didn't work out that way.”
— Press Trust of India (@PTI_News) October 26, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos-… pic.twitter.com/bVfrlJwjbp
यह भी पढ़ें- कनाडा के इस टीवी विज्ञापन को देख भड़क गए ट्रंप, कहा- नहीं होगी कोई ट्रेड वार्ता
हमास को दी चेतावनी
मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने मध्य पूर्व में स्थायी रूप से शांति स्थापित करने पर विश्वास जाताया. उन्होंने इजरायल-हमास समझौते का उल्लंघन करने पर हमास को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी. ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि यह युद्धविराम कायम रहेगा. अगर यह कायम नहीं रहता है, तो हमास से जल्दी निपटना मुश्किल नहीं होगा. मुझे उम्मीद है कि हमास यह समझौता कायम रखेगा, क्योंकि उन्होंने हमें कुछ बातों पर अपनी शर्तें बताई हैं, इसलिए मुझे लगता है कि यह कायम रहेगा और अगर ऐसा नहीं होता है तो उनके लिए बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी.”
भारत-पाक सीजफायर का क्रेडिट लिया
इसके साथ ही ट्रंप ने फिर एक बार भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने का क्रेडिट लिया है. ट्रंप ने कहा “अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें, तो मैं मुझे लगा था कि उनका युद्धविराम करवाना रूस-यूक्रेन से मुश्किन होगा, लेकिन ऐसा नहीं था.” राष्ट्रपति ट्रंप ने ये टिप्पणियां रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठकें फिर से शुरू करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर की. इससे पहले, दोनों के बीच नियोजित बैठकें अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई थीं.
यह भी पढ़ें- क्या ट्रंप के अनुरोध पर भारत करेगा रूसी तेल में कटौती? व्हाइट हाउस के दावे के बाद मचा घमासान
