Trump Praises Japan’s New PM : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी एशिया यात्रा की शुरुआत जापान की नई प्रधानमंत्री सनो ताकाइची से मुलाकात करके की है.
Trump Praises Japan’s New PM : पूरी दुनिया में ट्रेड वॉर के चलते हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी एशिया यात्रा की शुरुआत जापान की नई सनो ताकाइची से मुलाकात करके शुरू की है. दोनों नेताओं की यह मुलाकात अपने देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए की है जिसका मुख्य कारण व्यापार तनाव को कम करना है.
पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं सनो ताकाइची
बता दें कि सनाे ताकाइची ने एक हफ्ता पहले ही जापान की कमान संभाली है. बता दें कि वह जापान की पहली महिला पीएम हैं जिनकी पकड़ अभी ट्रंप के साथ उतनी मजबूत नहीं है, लेकिन शिंजो आबे की शिष्या होने का फायदा उठाते हुए वो ट्रंप से पर्सनल बॉन्ड को बहुत गहरा बनाने की जोरदार कोशिश में हैं. ट्रंप के साथ उनकी मुलाकात एक व्यापार समझौते के तहत 550 अरब अमेरिकी डॉलर का जापानी निवेश हासिल करने की कोशिश के लिए की जा रही है.
ट्रंप ने की प्रधानमंत्री की तारीफ
ऐसे में जब ट्रंप और ताकाइची मिले तो उन्होंने हाथ मिलाया और ताकाइची ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बहुत ही मजबूत हाथ मिलाना था. इसके साथ ही आयोजन से पहले यूएस वर्ल्ड सीरीज का तीसरा मैच देखने की बात कही. उन्होंने कहा कि जापान अगले साल अमेरिका की 250वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वाशिंगटन को 250 चेरी के पेड़ देगा, साथ ही 4 जुलाई के समारोह के लिए अकिता प्रान्त से आतिशबाजी भी करेगा.
यह भी पढ़ें: Ceasefire: अफगानिस्तान और पाकिस्तान ने तत्काल युद्धविराम पर जताई सहमति, कतर में हुआ एलान
शिंजो आबे का भी किया जिक्र
यहां पर बता दें कि उन्होंने अपने बयान में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वास्तव में प्रधानमंत्री आबे अक्सर मुझे आपकी गतिशील कूटनीति के बारे में बताते थे.
क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में उनकी भूमिका को बड़ा बताते हुए जापान के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. इस दौरान ट्रंप ने सनो ताकाइची की जमकर तारीफ भी की है. उन्होंने कहा कि जापान की मदद के लिए मैं जो कुछ भी कर सकता हूं, करूंगा. हम सबसे मजबूत स्तर पर सहयोगी हैं.
F-150 ट्रक खरीदने की प्लानिंग
ट्रेड वॉर के बीच जापान की नई प्रधानमंत्री सनाे ताकाइची ने सूझ-बूझ का भी प्रदर्शन किया है. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुश करने के लिए फोर्ड F-150 ट्रक खरीदने का प्लान किया है. ये ट्रक वाला आइडिया ट्रेड टेंशन को ठंडा करने का स्मार्ट तरीका हो सकता है. बता दें कि ट्रंप की अक्सर शिकायत रही है कि जापान अमेरिकी वाहन नहीं खरीदता, क्योंकि ये वाहन अक्सर इतने चौड़े होते हैं कि जापानी संकरी सड़कों पर चलने लायक नहीं रहते लेकिन उन्हें खुश करने के लिए ताकाइची ने बड़ा फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें: ASEAN समिट में पहुंचे जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री से की मुलाकात; वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा
