Sachin Chandwade Dies: यंग एक्टर सचिन चंदवाडे की अचानक मौत ने फैन्स को सदमे में डाल दिया है. आप भी जानें जामतारा स्टार के निधन की सच्चाई.
28 October, 2025
Sachin Chandwade Dies: मराठी और हिंदी फिल्मों के जाने-मानें एक्टर सचिन चंदवाडे अब हमारे बीच नहीं रहे. सिर्फ 25 साल की उम्र में उनका इस तरह जाना हर किसी को चौंका रहा है. सचिन ने पॉपुलर वेब सीरीज़ ‘जामताड़ा 2’ में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. सचिन जल्द ही एक नई मराठी फिल्म में भी नज़र आने वाले थे. हालांकि, 23 अक्टूबर की शाम को जो घटना हुई, उसने उनके करीबी, परिवार और दोस्तों को गहरे सदमे में डाल दिया.

नहीं रहे सचिन
महाराष्ट्र के जलगांव ज़िले के उंदिरखेड़ा गांव में अपने घर पर सचिन को फांसी के फंदे से लटका पाया गया. एक्टर की फैमिली ने तुरंत उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी हालत और बिगड़ती चली गई. फिर डॉक्टर्स ने 24 अक्टूबर की सुबह सचिन चंदवाडे को मृत घोषित कर दिया. इतनी कम उम्र में उन्होंने ये कदम क्यों उठाया, इसका जवाब अभी तक किसी के पास नहीं है. पुलिस ने भी बताया कि अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला मिला है.

मराठी फिल्म का पोस्टर
सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि कुछ ही दिन पहले सचिन ने अपनी आने वाली मराठी फिल्म ‘असुरवन’ का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उनकी इस पोस्ट पर दोस्तों और फैन्स ने खूब प्यार लुटाया था. तब किसी को अंदाज़ा भी नहीं था कि पर्दे पर मुस्कुराने वाला ये लड़का अंदर कितनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा होगा. वैसे, सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, सचिन आईटी सेक्टर में भी काम कर रहे थे. वो पुणे में एक कंपनी में जॉब करते थे और अपने फैमिली की ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे. उनके करियर में नई ऊंचाइयों की शुरुआत ही हुई थी कि जिंदगी ने उनसे सब कुछ छीन लिया.

जांच में जुटी पुलिस
पारोला पुलिस ने शुरुआत में इस मामले को एक्सीडेंटल डेथ के तौर पर दर्ज किया. बाद में आगे की इन्वेस्टिगेशन धुले पुलिस को सौंप दी गई है. फिलहाल पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है, जिससे सचिन के इस कदम के पीछे की सच्चाई सामने आ सके. वहीं, एंटरटेनमेंट की दुनिया में अचानक होने वाली ऐसी मौतें कई बड़े सवाल छोड़ जाती हैं.
यह भी पढ़ेंः थिएटर के बाद अब OTT पर आ रही है Kantara Chapter 1, जानिए कब और कहां देख पाएंगे Rishab Shetty की ब्लॉकबस्टर
