Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप ने कहा, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी खुद को जननायक बता रहे हैं, लेकिन वे लोग सिर्फ लालू यादव की छत्रछाया में रहते हैं. असली जननायक लालू यादव है.
28 October, 2025
Tej Pratap Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन बच गए हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी बढ़ गया है. इस साल के विधानसभा चुनाव कई मायनों में बेहद खास होने वाले हैं. राष्ट्रीय जनता दल में पारिवारिक मतभेद होने के बाद पूर्व सीएम लालू यादव के बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव अपने ही परिवार पर जमकर हमला कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने फिर एक बार महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि बिहार का असली जननायक कौन हैं.
‘छत्रछाया में रहते हैं राहुल-तेजस्वी‘
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तेज प्रताप ने कहा, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी खुद को जननायक बता रहे हैं, जबकि सच्चे जननायक वो होते हैं, जो जनता से सीधे जुड़कर उनके बीच में काम करते हैं. लालू प्रसाद यादव, कर्पूरी ठाकुर, डॉ भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी जैसे लोग असली जननायक हैं. राहुल-तेजस्वी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जननायक नहीं हैं, लालू जी जननायक हैं और वो लोग उनकी छत्रछाया में रहते हैं. छत्रछाया में रहकर कोई जननायक नहीं बन जाता.
यह भी पढ़ें- ‘पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगा 50 लाख का बीमा’, चुनाव से पहले तेजस्वी का एक और बड़ा ऐलान
मुझे लड़ाई लड़नी पड़ेगी- तेज प्रताप
तेज प्रताप ने कहा, ‘मेरे ऊपर किसी की छत्रछाया नहीं हैं. मुझे खुद को साबित करना होगा. मुझे लड़ाई लड़नी पड़ेगी. मेरे ऊपर बिहार की गरीब जनता की और युवाओं की छत्रछाया है, जिसको लेकर मुझे चलना है.’ तेज प्रताप का यह बयान दर्शाता है कि लालू परिवार में आंतरिक मतभेद चरम पर है. लालू यादव द्वारा पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप कई बार यह जता चुके हैं कि उन्हें परिवार में अलग रखा गया है और अब वे पारंपरिक पारिवारिक राजनीति से अलग काम करेंगे.
महुआ सीट से लड़ रहे तेज प्रताप
बता दें, राजद द्वारा पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाया. अब वे खुद को युवाओं और गरीबों का नेता बताते हैं. तेज प्रताप यादव दूसरी बार महुआ सीट से लड़ रहे हैं. वहीं राघोपुर से चुनाव लड़ रहे तेजस्वी यादव के खिलाफ भी तेज प्रताप ने अपने उम्मीदवार प्रेम कुमार को उतारा है.
यह भी पढ़ें- ‘INDI अलायंस की सरकार आई तो वक्फ कानून को कूड़े में फेंक देंगे..’, तेजस्वी का बड़ा बयान
