Home Top News 8वें वेतन आयोग के गठन को मिली कैबिनेट की मंजूरी, कब से होगा लागू; जानें यहां पर पूरी डिटेल

8वें वेतन आयोग के गठन को मिली कैबिनेट की मंजूरी, कब से होगा लागू; जानें यहां पर पूरी डिटेल

by Live Times
0 comment
8th Pay Commission Cabinet Approval

8th Pay Commission Cabinet Approval : केंद्रीय कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है. इससे 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 69 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को लाभ मिलने वाला है.

8th Pay Commission Cabinet Approval : केंद्रीय कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार के इस फैसले से 50 लाख से अधिक कर्मचारियों और 69 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को लाभ मिलने वाला है. माना जा रहा है कि आयोग 18 महीने के भीतर अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करेगा. आयोग में एक अध्यक्ष, एक सदस्य (अंशकालिक) और एक सदस्य-सचिव शामिल होंगे. इसे लेकर अश्विनी वैष्णव ने जानकारी साझा की है.

अश्विनी वैष्णव ने साझा की जानकारी

केंद्रीय कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है. इस मामले में फैसलों की ब्रीफिंग देते हुए अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि 8वें वेतन आयोग के 1 जनवरी, 2026 से लागू होने की संभावना है. उन्होंने आगे कहा कि विभिन्न मंत्रालयों, राज्य सरकारों और जॉइंट कंसल्टीव मशीनरी के कर्मचारी पक्ष के साथ परामर्श के बाद संदर्भ की शर्तों को अंतिम रूप दिया गया है.

हर 10 साल में किया जाता है वेतन आयोग का गठन

यहां पर बता दें कि केंद्र सरकार ने जुलाई के महीने में संसद को बताया था कि 8वें वेतन आयोग के गठन पर रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और राज्यों समेत कई प्रमुख हितधारकों से सुझाव की अपील की था. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने तब कहा था कि वेतन आयोग की सिफारिशों को सरकार द्वारा स्वीकार जाने के बाद इसे लागू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Market Report : ठीक-ठाक हुई आज बाजार की शुरुआत, इन शेयरों में दिखी बढ़त तो इसमें आई गिरावट

सरकारी कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों के वेतन में संशोधन के लिए हर 10 साल में वेतन आयोग का गठन किया जाता है. बता दें कि पिछले साल 2014 में 7वें वेतन आयोग का गठन किया गया था. इस साल के लिए न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई को 8वें वेतन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि IIM बैंगलोर के प्रोफेसर पुलक घोष और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव पंकज जैन को सदस्य को तौर पर नियुक्त किया गया है.

कितनी बढ़ेगी सैलरी?

हालांकि, 8वें वेतन आयोग के आने के बाद सरकारी कर्मचारियों के वेतन में कितना इजाफा होगा इसका कोई आधिकारिक डेटा तो नहीं आया है.

यह भी पढ़ें: क्या आपको मालूम है किस शहर को कहते हैं City of Gold, अगर नहीं तो यहां पर जान लीजिए

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?