Share Market Today’s Report : शेयर बाजार में आज के दिन की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई है. हालांकि, इस दौरान दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए हैं.
Share Market Today’s Report : हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत ठीक-ठाक ही हुई है. हालांकि, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही बढ़त के साथ खुले और कारोबार करते नजर आ रहे हैं. BSE का सेसेंक्स 35 अंक की बढ़त के साथ 84,663 पर वहीं, निफ्टी 45 अंक की उछाल के साथ 25,982 पर हरे निशान के साथ कारोबार करते दिख रहा है. वहीं, अगर पिछले हफ्ते की बात करें तो 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 259.69 अंक की रफ्तार के साथ बंद हुआ था.
इन शेयरों ने हरे निशान के साथ शुरू किया ट्रेड
आज यानी की बुधवार के दिन सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ खुले और हरे निशान पर कारोबार करता दिखा और 9 कंपनियों के शेयरों ने गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की. हालांकि, इंफोसिस के शेयर आज बिन किसी बदलाव के खुले. दूसरी ओर निफ्टी में भी 50 में से 41 कंपनी के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में ट्रेड की शुरुआत की और बाकी की 5 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले और 4 अन्य कंपनियों के शेयरों ने बिना किसी बदलाव के शुरुआत की है.
यह भी पढ़ें: Share Market Update : जोश के साथ खुला मार्केट, इन स्टॉक्स पर टिकी नजर; रुपया में आई गिरावट
इन स्टॉक्स में दिखी बढ़त
सेंसेक्स के जिन शेयरों में आज बढ़त आई है उनमें एलएंडटी के शेयर 0.61 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.50 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 0.46 प्रतिशत, सन फार्मा 0.42 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.37 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.37 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.36 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.33 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.33 प्रतिशत, ट्रेंट 0.31 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.29 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 0.28 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.27 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.20 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.17 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.15 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.10 प्रतिशत, टीसीएस 0.06 प्रतिशत और बीईएल के शेयर ने 0.05 प्रतिशत के बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं.
इन शेयरों ने की लाल रंग के साथ शुरुआत
वहीं, दूसरी तरफ आज टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयरों ने 0.49 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.36 प्रतिशत, एटरनल 0.18 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.09 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.08 प्रतिशत, आईटीसी 0.08 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.04 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 0.03 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate: फिर फिसला गोल्ड-सिल्वर का रेट, जानें क्या है इस समय का प्राइज; चांदी में भी आई गिरावट
