Home Top News क्या आपको मालूम है किस शहर को कहते हैं City of Gold, अगर नहीं तो यहां पर जान लीजिए

क्या आपको मालूम है किस शहर को कहते हैं City of Gold, अगर नहीं तो यहां पर जान लीजिए

by Live Times
0 comment
Which City is Known As City of Gold

Which City is Known As City of Gold: लगातार गोल्ड की बढ़ती-उतरती कीमतों ने लोगों का ध्यान खींचा है. ऐसे में गोल्ड से जुड़ी हर चीज पर लोग अपनी नजर बनाए हुए हैं. लेकिन आज हम आपके लिए गोल्ड से जुड़ी एक और खास बात बताने जा रहे हैं.

Which City is Known As City of Gold: गोल्ड की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. इस महीने तो इसने अपने ऑल टाइम हाई के रिकॉर्ड को भी मात दे दी. इसके चलते लोगों का ध्यान इनकी दामों पर टिकी हुई है. ऐसे में गोल्ड से जुड़ी हर चीज पर लोग अपने नजर बनाए हुए हैं. लेकिन आज हम आपको गोल्ड से जुड़ी एक और खास बात बताएंगे. क्या आपको मालूम है कि किस शहर को City of Gold के नाम से जाना जाता है, अगर नहीं तो इस आर्टिकल के जरिए आपको मालूम चल जाएगा.

इस शहर को कहते हैं City of Gold

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में स्थित दुबई को City of Gold के नाम से जाना जाता है. दुबई को इस नाम से इसलिए बुलाया जाता है क्योंकि वहां पर सबसे बड़ा गोल्ड का मार्केट है. दुबई के जगमगाते गोल्ड के बाजार, लग्जरी जीवनशैली और एक रेगिस्तानी इलाके से वैश्विक व्यापार केंद्र बनने के कारण मिला है. इतना ही नहीं यह शहर धन, सफलता और सुनहरे अवसरों से जगमगाता है जो इसे आधुनिक समृद्धि का प्रतीक बनाता है.

क्यों कहते हैं इसे गोल्ड का शहर

बता दें कि दुबई दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड के व्यापार केंद्रों में से एक है. डेरा स्थित प्रसिद्ध दुबई गोल्ड सूक में गोल्ड की ज्वेलरी, बार और आभूषण बेचने वाली कई दुकाने हैं. साथ ही दुनियाभर में अपनी उच्च शुद्धता और किफायती कीमतों के लिए प्रसिद्ध है. दूर-दूर से लोग इस जगह पर गोल्ड की खरीदारी करने आते हैं.

यह भी पढ़ें: Gold Rate: फिर फिसला गोल्ड-सिल्वर का रेट, जानें क्या है इस समय का प्राइज; चांदी में भी आई गिरावट

कई सालों से दुबई में होता है गोल्ड का व्यापार

यहां पर बता दें कि तेल की खोज से बहुत पहले सोने और मोती के व्यापार के जरिए दुबई ने अपने आप को खड़ा किया है. 20वीं सदी की शुरुआत में भारत, फारस और अफ्रीका के व्यापारी गोल्ड के लेन-देन के लिए दुबई के बंदरगाहों का इस्तेमाल करते थे. फारस की खाड़ी में मौजूद होने के वजह से यह शहर एक स्वाभाविक व्यापार केंद्र बन गया.

इस लिए भी फेमस है दुबई

गौरतलब है कि दुबई की स्वर्णिम प्रतिष्ठा में पर्यटन का भी बेहद योगदान है. हर साल लाखों पर्यटकों को यह आकर्षित करता है. यहां पर लोग इसकी विश्व प्रसिद्ध स्थलों को देखने आते हैं. इनमें दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा, ताड़ के पेड़ के आकार का एक द्वीप जिसे मानव ने बनाया है, पाम जुमेराह और दुनिया के सबसे बड़े शॉपिंग सेंटरों में से एक दुबई मॉल शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Market Report : ठीक-ठाक हुई आज बाजार की शुरुआत, इन शेयरों में दिखी बढ़त तो इसमें आई गिरावट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?